अरणी मंथन के साथ जयकारे से गुंजयमान हुआ कान्हा का श्री बंशीधर नगर


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पाल्हे-जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अरणी मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित कर की गई,विद्वान आचार्यों की टोली ने इससे पहले अग्नि का आह्वान किया,अग्नि प्रकट होते ही मौजूद संत-महात्माओं, यजमानों और विद्वानों ने भगवान लक्ष्मीनारायण की जय के गगनभेदी उद्‌घोष से संपूर्ण यज्ञस्थल को गुंजायमान कर दिया,इसके बाद अग्नि सभी यज्ञ कुंड तक पहुंचाई गई और आहुतियों का क्रम शुरू हुआ,आयोजन स्थल स्वाहा की अनुगूंज से गूंज उठा,यज्ञ शुरू होते ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,कान्हा का श्री बंशीधर नगर क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबा हुआ है,देश के महान संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हो रहा महायज्ञ 28 अक्टूबर तक चलेगा।

108 का हुआ उपनयन संस्कार : – महायज्ञ में 108 लोगों का उपनयन संस्कार भी सम्पन्न कराया गया,उपनयन को लेकर यज्ञ मंडप पर परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे,जहां मौजूद आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधान से संस्कार सम्पन्न कराया गया,सामुहिक उपनयन संस्कार को देखने के लिए काफी लोग मौजूद रहे।

आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु : – श्री बंशीधर नगर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर लोगों में असीम उत्साह का माहौल है,यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है,अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है,जहां तक नज़र जा रही है हर ओर सिर्फ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं,जो आह्लादित होते हुए आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं,यज्ञ स्थल के आस पास अलग-अलग टोलियों द्वारा अखंड-कीर्तन भी किया जा रहा है,स्थानीय लोगों के अलावे बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं पच्छिम बंगाल से भी लोग यज्ञ में शामिल होने आ रहे हैं,भीड़ को नियंत्रित करने में यज्ञ समिति के अलावे पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है,एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी,पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, भवनाथपुर इंस्पेक्टर कृष्णकांत, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह खुद व्यवस्था बनाये रखने में लगे हैं,वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है,भीड़ को देखते हुए कई रूट में भी बदलाव किया गया है,यज्ञ स्थल पर नगर पंचायत,स्वास्थ्य विभाग, अग्नि शमन विभाग,पीएचईडी सहित अन्य विभाग के लोग लोगों को सहूलियत के लिए ड्यूटी पर लगे हुए हैं।