सहिजना में हुई जैक क्रिएशन एकेडमी की शुरुआत


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड का गढ़वा जो पिछड़े जिलों में शुमार होता है,लेकिन उस पिछड़ेपन के कलंक को धोने के लिए यहां के विद्यार्थी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते,तभी तो पढ़ने में मेधावी युवक और युवतियां पढ़ाई में बेहतर करते हुए अच्छे पद पर आसीन होना चाहते हैं ताकि हम अपने जिले का नाम रौशन करते हुए इस पर लगे पिछड़ेपन के बदनुमा दाग़ को मिटा सकें,उक्त बातें महिला समाजसेवी संध्या सोनी ने एक कोचिंग सेंटर के उद्घाटन के उपरांत वहां मौजूद विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही,आपको बताएं की सहिजना मोहल्ला स्थित चित्रगुप्त मंदिर के समीप जैक क्रिएशन एकेडमी की शुरुआत की गई,निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया की यहां आधुनिक शिक्षण व्यवस्था के ज़रिए आठ से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को कोचिंग दी जाएगी,संध्या ने कहा की ऐसे तो गढ़वा में कई कोचिंग सेंटर पहले से मौजूद हैं लेकिन यह सेंटर अपने आप में बेहद ख़ास है,क्योंकि यहां आधुनिक शिक्षा पद्धति से छात्र छात्राओं को शिक्षित किया जाएगा,अपने यहां के विद्यार्थी पहने में तो काफ़ी मेधावी हैं ही बस ज़रूरत है वो पूरी दिली तन्मयता से एक लक्ष्य के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करें जिससे जिले के पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने की जो उनके मन में कामना है उसे तो वो पूरा करें ही साथ ही साथ एक बड़े पद पर आसीन हो कर घर परिवार समाज,जिला,राज्य और देश का नाम फलक पर स्थापित करें।

इनकी भी रही मौजूदगी : – इस मौक़े पर युवा समाजसेवी दौलत सोनी,सुबोध कुमार,नीलांबर अरुण कुमार,सोनाक्षी,सुप्रिया ज्योति,रिंकी एवं कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।