मंत्री भी सहयोग देते हैं पर कहते नहीं: विकास कुशवाहा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अगर नेताओं के बयान सुनने में आपको मज़ा आता है पर आपको सुनने को नहीं मिल रहा है तो आप अपने व्यस्त समय में से फुरसत का वक्त निकाल कर झारखंड के गढ़वा चले आइए जहां आपको राजनीति से जुड़े नेताओं के एक से बढ़ कर बयान सुनने और अखबारों में पढ़ने को मिल जायेंगें,क्योंकि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बिना ब्रेक के बयान की गाड़ी सरपट दौड़ती रहती है,अब आज किसके द्वारा कौन सा नया बयान दिया गया है,आइए आपको बताते हैं।

विपक्ष ने किया था सत्तापक्ष पर वार: हमारे एक ख़बर के ज़रिए आपने पढ़ा की विपक्ष यानी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी द्वारा बयान दिया गया की आज झामुमो के वही नेता बयानबाजी और अनर्गल बातें बोल रहे हैं जिन्हें पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा अपने कार्यकाल के दरम्यान काफ़ी मदद किया गया था,यहां तक की उनके परिवार में किसी की शादी हो या हारी बीमारी हर मौक़े पर पूर्व विधायक उनके साथ सहयोग ले कर खड़े रहे थे,साथ ही झामुमो के कई नेता उस दरम्यान पुलिसिया कार्रवाई से बचाने के लिए भी पूर्व विधायक के दरवाज़े पर ही दस्तक दे रहे थे,और सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा उनकी पूरी मदद की जा रही थी,पर विडंबना देखिए आज वही लोग इनके विरुद्ध खड़े होने और बयानबाजी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

JMM सूद भी वापस करेगा,आप नाम तो बताइए: अब जब विपक्ष यानी भाजपा नेता द्वारा बयान दिया गया तो स्वाभाविक है की सत्तापक्ष द्वारा यानी झामुमो द्वारा भी जवाब दिया जाएगा,सो आज पलटवार किया गया,झामुमो नेता सह विधायक प्रतिनिधि विकास कुशवाहा द्वारा एक बयान ज़ारी करते हुए कहा गया की जिला मीडिया प्रभारी विवेकानन्द तिवारी द्वारा मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर कहा गया है कि हत्या,चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी कभी अभियुक्त नहीं बने,जबकि एक मुख्य तथ्य को इन्होंने छोड़ दिया,इनको बताना चाहिए था कि किस केस में राँची के जेल में लंबे समय तक रहे थे,उस घपला घोटाले का जिक्र भी करना चाहिए था,जहां तक बात है पूर्व विधायक द्वारा अपने शासनकाल के दौरान झामुमो कार्यकर्त्ताओं के बहन की शादी एवं ईलाज में जो सहयोग किया गया है,वो किसे और कितनी राशि दी गई थी,उसका भी खुलासा करें,क्योंकि झामुमो मूल के साथ साथ सूद देने के लिए आज भी तैयार है,और जहां तक पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए पूर्व विधायक के पास लगातार दरबार लगाने की बात है तो इन्हें बताना चाहिए की किस मामले में किस व्यक्ति को पुलिसिया कार्रवाई से बचाया गया,भाजपा का चेहरा और चरित्र सामने आ गया है,जिस लड़की की शादी एवं बीमारी में कुछ पैसों के ज़रिए अगर सहयोग किया भी गया तो उसके लिए झामुमो एहसानमंद है और आज भी सूद के साथ पैसा देने के लिए तैयार है,गांव देहात में एक कहावत बहुत प्रचलित है की निपुक्ति के खाय तो खाय मगर उगटी को न खाय,मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा गढ़वा विधानसभा में हजारों लड़कियों की शादी,बीमारी एवं मृत व्यक्तियों के श्राद्ध में सहयोग किया जाता है,साथ ही क्षेत्र की खुशहाली के लिए छठ,दुर्गा पूजा,मुहर्रम एवं सभी त्योहारों में सहयोग किया जाता है,साथ ही हिंदू भाइयों को बाबाधाम और मुसलमान भाइयों को हज करने मक्का मदीना एवं अजमेर जाने वालों की खुशियों में शरीक होकर उनका हौसला बढ़ाते हैं,लेकिन सोचिए इतना कुछ करने के बाद भी आज तक उनके द्वारा यह नहीं कहा गया कि हमनें सबको बहुत सहयोग किया,पूर्व विधायक और भाजपा को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है,तथा विकास किसे कहते हैं उसे भी आंखों से नज़र कर लें,गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कार्यान्वित हो रहीं योजनाओं को एक बार अवश्य देख लें,हमलोगों को पुरा विश्वास है कि विकास कार्य को देखकर वो लज्जीत हो जायेंगे,तथा उन्हें अपना गुजरा हुआ वक्त याद आने लगेगा।