सज़ा तो मिलेगी और भरपूर मिलेगी: राजीव राज


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिला के चितविश्राम गांव में कल शाम दीपक सोनी नामक युवक को मुस्लिम व्यक्ति द्वारा थोड़ी सी बात पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश करने वाली घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है,क्या गांव क्या शहर हर जगह उक्त घटना की निंदा करने के साथ साथ अपने अपने तरीके से विरोध जताया जा रहा है,उधर बात अगर राजनीतिक गलियारे की करें तो भाजपा इस घटना को ले कर पूरी तरह उद्वेलित है,क्या जिला और क्या राज्य हर जगह नेताओं द्वारा जहां एक ओर कड़े बयानों के ज़रिए विरोध जताया जा रहा है तो वहीं पार्टी के नेता अस्पताल पहुंच दीपक से मुलाकात कर उसका हाल ख़बर लेने के साथ साथ उसका साहस बढ़ाते हुए हर कदम पर उसके साथ रहने की बात कह रहे हैं,हम आज की बात करें तो भाजपा के प्रदेश मिडिया सह प्रभारी राजीव राज तिवारी रांची से चल कर सीधे अस्पताल पहुंचे और दीपक से मुलाकात कर उसका हाल जाना,उक्त मौक़े पर राजीव राज तिवारी द्वारा मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा गया की सोचिए वर्तमान गुजरते वक्त में इस राज्य में उनकी जुर्रत कितनी बढ़ गई है,वो एकदम से खुदमर्जी करने पर उतारू हो गए हैं,कहीं बिटिया जलाई जा रही है तो कहीं सड़क पर फेंकी जा रही है,इस घटना से तो और हद हो गया की थोड़ी सी बात पर एक हिंदू युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की गई,इससे यही परिलक्षित होता है की वो ये समझ चुके हैं की हमारे सर के ऊपर आका का वरदहस्त है,हम जो चाहें कर गुजरें,हमारा क्या बिगड़ने वाला है,पर वो पूरी तरह मुगालते में हैं,क्योंकि उनकी हर घिनौने कृत्य पर हमारी यानी भाजपा की नज़र है,उनकी हर एक हरक़त जेहन में पेवस्त हो रहा है,शिशुपाल को तो भगवान कृष्ण द्वारा निन्यानबे गलती के बाद सौवें गलती में सजा दी गई थी,लेकिन सनद रहे की वो महाभारत था और ये आज का भारत है,यहां एक खता भी माफ़ नहीं है,कहा की सज़ा तो मिलेगी वो भी भरपूर मिलेगी बस वक्त का इंतजार है,क्योंकि उस वक्त कोई भी दलील अनसुनी होगी,कारण की वो वक्त भी हमारा होगा,वकील भी हम और फैसला सुनाने वाले जज भी हम और सज़ा देने वाले जल्लाद भी हम ही होंगें।