भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन कमेटी के बीच पलामू में भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एके-47 के मैगजीन समेत कई सामग्री बरामद किया है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का अनुमान पुलिस लगा रही है। पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का 10 लाख का इनामी कमांडर शशिकांत के नेतृत्व में एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के आलोक में पलामू के एसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सर्च अभियान शुरू किया गया था। सर्च अभियान में पलामू पुलिस मनातू के होटवार जंगल में पहुंची। इसी क्रम में टीएसपीसी के नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है। समाचार लिखे जाने तक इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही थी।


मुठभेड़ में शामिल जवान: पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि टीएसपीसी के शशिकांत के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मौके से कई नक्सली सामग्री और हथियार मिले हैं। सर्च अभियान में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, डीएसपी राजेश कुमार, छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नावाजयपुर के थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय, मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव, नावाबाजार थाना संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
बरामद नक्सल सामग्री: पलामू पुलिस ने 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत को रडार पर लिया है। पिछले 20 दिनों के अंदर शशिकांत के दस्ते के साथ पलामू पुलिस के यह दूसरी मुठभेड़ है। शशिकांत फिलहाल टीएसपीसी का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर है।