उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

पंचायतों में लंबित योजनाओं को पूर्ण करने को लेकर सभी मुखिया को दिए निर्देश

सरकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर करे लागू, लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु करें प्रेरित- उपायुक्त



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा


बिंदास न्यूज़, गढ़वा : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में आज जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, मुखियागण व प्रमुखगणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चलाई जा रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। कार्य संचालन की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए और कार्यो में प्रगति लाकर ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत अवस्थित नगर उंटारी प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यतः मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास,15वें वित्त से संचालित योजना, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड का e-kyc, समाज कल्याण विभाग, पेंशन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, शिक्षा, कल्याण विभाग, कृषि, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। विभागों से संबंधित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सर्वप्रथम उपायुक्त जमुआर ने बैठक में उपस्थित मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगाणो से उनके पंचायतों में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत हुए। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी अपने -अपने पंचायतों में सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम योगदान देते हैं। आपकी जनता भी आपसे इसकी अपेक्षा रखती है। ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मौजूदा समय में आवास निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने में भी आप सभी की अहम भूमिका होती है।

आप सभी जनप्रतिनिधि अपने स्तर से अपने -अपने पंचायतों में योग्य लाभुकों के चयन में तथा आवास निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। कुछ अयोग्य लाभुक भी इस आवास योजना का लाभ लेकर आवास निर्माण करा रहे हैं। उन सभी को आप सभी चिन्हित करते हुए उसकी जानकारी बीडीओ को दें। ताकि उनकी जगह पर योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि पंचायत स्तर पर आप सभी अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक करें ताकि सरकार तथा आपकी जनता आप पर विश्वास कर सके। आप सभी के सहयोग से ही गढ़वा जिले में अच्छा कार्य संभव है। निरंतर बेहतर कार्य करने का प्रयास करें। साथ ही गलत कार्यों को चिन्हित कर उसे सही करें।

आज की बैठक में 15वें वित्त से संचालित योजना एवं पंचायत सुदृढीकरण विषय पर चर्चा करते हुए डीसी ने मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगाणो से कहा कि जिला तभी सुदृढ़ हो सकता है जब उसके सभी पंचायत सुदृढ़ हों। और पंचायतों को सुदृढ़ करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी अपने-अपने पंचायत की समस्याओं को अपने स्तर से हल करने का प्रयास करें तथा पंचायत को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने प्रखंडों में पंचायती राज के गाइडलाइन के तहत सभी पंचायतों में बैठक का आयोजन अवश्य करें तथा इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को अवश्य दे।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत चापाकल मरम्मती एवं कचरा प्रबंधन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से आए बिनय कांत रवि द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-ll अंतर्गत संचालित योजनाओं को बिंदुवार तरीके से जानकारी दी गई। खुले में शौच मुक्त की स्थायित्व को बनाए रखने के लिए विशेष प्राथमिकता देने की अपील की तथा वैसे घर जिनके पास शौचालय उपलब्ध नहीं हैं। वैसे घरों को चिन्हित करते हुए उन्हें स्वयं से शौचालय निर्माण हेतु आवेदन देते हुए जिला कार्यालय में सूची उपलब्ध कराने की जानकारी दें। ताकि उन्हें निजी खाते में शौचालय का प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो सके। समुदाय स्तर पर निर्माण किए जाने वाले संरचनाओं यथा नाडेप, वार्मिंग कंपोस्ट, सोख्ता- गड्ढा, शोक पीट, भस्मक इत्यादि का अभिसरण के आधार किए जाने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कचरा प्रबंधन हेतु उपलब्ध कराए गए वाहन का संचालन एवं रख-रखाव पर विशेष जोर दिया गया।

उपायुक्त जमुआर ने विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए जिले के सभी प्रखंड, पंचायत एवं टोला स्तर पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसे लेकर खराब पड़े पेयजल स्रोतों यथा- चापाकल, जलमीनार आदि को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि वह अपने पंचायत में खराब पड़े चापाकल, जलमीनार आदि को अपने स्तर से अपनी देख -रेख में अवश्य दुरुस्त कराएं।

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान डीसी ने मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगणो से अपील किया कि वे अपने पंचायत की जनता का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। ताकि उन्हें उन सभी को सरकार द्वारा दी जानी वाली चिकित्सीय उपचार में आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने से सभी को चिकित्सीय उपचार हेतु 15 लाख तक का सरकारी लाभ दिया जाता है। सभी जनप्रतिनिधि अपने पंचायत के राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक करें ताकि वे इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड के e-kyc को लेकर उन्होंने बताया कि आप सभी जनप्रतिनिधि अपने पंचायत के राशन कार्डधारियों का e-kyc अवश्य कराएं। इससे डुप्लीकेसी को खत्म किया जा सकेगा तथा योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सकेगा। e-kyc करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस अवधि के अंदर में आप सभी मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगण इसे अवश्य पूर्ण कर लें। कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा आदि विभागों की समीक्षा करते हुए इन विभागों के अंतर्गत चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं कार्य को पूर्ण करने एवं योजनाओं के अधीन प्राप्त राशि को नियमानुसार शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के मुख्य बिंदुओं यथा- योजना की पूर्णता, एरिया ऑफिसर मॉनिटरिंग ऐप, आधार से आधारित भुगतान (ABP) एवं मजदूरों का आधार एंट्री, 100 मानव दिवस वाले परिवार, पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, अस्वीकृत लेन-देन, अबुआ-आवास में निर्गत मास्टर रॉल, लोकपाल द्वारा उठाये गए बिन्दू इत्यादि की समीक्षा की गई एवं अद्यतन स्थिति से अवगत होकर कार्य में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया। मनरेगा अंतर्गत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने, सामाजिक अंकेक्षण में आए मुद्दे पर पंचायत स्तरीय ज्यूरी का निर्णय अनुसार ATR अपलोड करने एवं मनरेगा से नियमानुसार मानव दिवस उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में राजस्व संग्रहण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत होकर उपायुक्त जमुआर द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए अध्यतन प्रतिवेदन के समीक्षोपरान्त सक्रियता बढ़ाते हुए शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण करने हेतु निदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त भूमि नामांतरण, के०सी०सी० ऋण, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन आदि विषयों की भी समीक्षा की गई। इसी तरह उपायुक्त जमुआर ने एक -एक कर सभी योजनाओं की समीक्षा की। तथा मुखियागण तथा प्रखंड प्रमुखगण से सुझाव लेते हुए सभी को आवश्यक निर्देश दिए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, भू अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवेश कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media