इस धार्मिक स्थल पर कदापि नहीं होगा कोई राजनीतिक कार्यक्रम


आशुतोष रंजन
गढ़वा

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति की बैठक की गई,इस दौरान कई महत्वपूर्ण के साथ साथ एक बड़ा निर्णय लिया गया,चूंकि समिति के कार्यक्रमों का बहुत ज्यादा विस्तार हो गया है,जिसके लिए अधिक संख्या में वर्किंग हैंड्स की जरूरत है इसलिए सर्व सम्मति से कतिपय सम्मानित लोगों को समिति की टीम में शामिल किया गया,इसके तहत कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय व प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय को संरक्षक व अरुणोदय सिंह उर्फ अरुण सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया,वहीं कई लोगों को विशिष्ट सदस्य बनाया गया,बैठक में जो बड़ा निर्णय लिया गया,वो यह है की कि सतबहिनी झरना तीर्थ क्षेत्र में किसी तरह का कोई राजनीतिक कार्यक्रम कदापि नहीं किया जाएगा,किसी भी व्यक्ति,संस्था या संगठन को सतबहिनी झरना तीर्थ में धार्मिक,आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम या गतिविधियों के आयोजन व संचालन से पहले मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति से लिखित सहमति लेनी होगी,अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सतबहिनी विकास समिति के तत्वावधान में तीर्थ स्थल स्थित श्री बजरंगबली मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का श्री रामायण पाठ एवं उसके बाद हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा,उसके बाद सभी मंदिरों में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा,इसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा,इस पवित्र अवसर पर समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ साथ अधिक से अधिक लोगों से आयोजन में भाग लेने की अपील की गई।

इनकी भी रही मौजूदगी : – इस मौके पर समिति के संरक्षक विकास उपाध्याय,अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंह,सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र,कोषाध्यक्ष विभूति नारायण दुबे,सुदर्शन तिवारी, प्रियरंजन सिन्हा,जय किशुन राम, सुरेश राम,रघुनंदन राम,अशर्फी सिंह,डॉ प्रमोद कुमार सिंह, अवधेश गुप्ता,हरिनाथ चंद्रवंशी, सुखदेव साव,हिमांशु पाठक, प्रवीण पाठक सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।