ले कर रहेंगे हम अपना अधिकार : ब्रह्मदेव


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जातिगत आरक्षण के साथ साथ उन्हें उनका हक़ और अधिकार भी दिया जा रहा है लेकिन एक समाज ऐसा भी है जो एक ओर जहां अपने अधिकार से भी वंचित है तो वहीं दूसरी ओर अब तलक वोट बैंक भी बनता आ रहा है,लेकिन उक्त समाज द्वारा अपने अधिकार के लिए उलगुलान शुरू कर दिया है,हम बात यहां पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समाज की कर रहे हैं,जिसके द्वारा लगातार बैठक करने के साथ साथ समाज के लोगों को उपगुलान में शामिल होने को ले कर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है,इसी कड़ी में आज भी एक बैठक गढ़वा में हुई,उक्त बैठक में क्या तय हुआ,आइए आपको बताता हूं।

लेने तक अपना हक़,संघर्ष करते रहेंगे अनथक: – पिछड़ा वर्ग ओबीसी अधिकार मंच के बैनर तले शुरू किए गए अभियान की एक ज़रूरी बैठक आज गढ़वा के कृष्ण हरि होटल में हुई,जहां आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाले महासम्मेलन की तैयारी को ले कर समीक्षा की गई,बैठक में मुख्य रूप से मौजूद संयोजक मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आज हम सब ओबीसी भाइ जो राजनीतिक,शैक्षणिक और आर्थिक रूप से कमजोर हैं,इसी का नतीज़ा है की हमें हमारे हक़ और अधिकार से वंचित रखा गया है,हम सभी का सबसे पहला उद्देश्य यही है की अपने लोगों को जागरूक करते हुए अभियान से जोड़ना,ताकि आवाज़ बुलंद हो सके,साथ ही कहा की हमारी जुटता ऐसी हो की मंच का महासम्मेलन पलामू प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित हो, अफ़सोस इस बात का है की अभी तक ओबीसी के लिए किसी तरह का कोई मंच नहीं था इसलिए हमारे ओबीसी भाई लोग अपने आप को अलग थलग महसूस कर रहे थे,उनको जगाने एवं अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान रथ के माध्यम से जिले सहित प्रमंडल के गांव गांव जाकर संयोजक मंडली के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सादर जागरूक करने के अलावे महासम्मेलन के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है,जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर के ओबीसी भाइयों को पलामू चलने का आग्रह किया जा रहा है।

कुमार की बातों का सभी ने किया दिल से श्रवन : – गढ़वा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर आसीन रहे और अब सेवानिवृत अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि मैं भी आप सभी से आग्रह करता हूं कि आगामी 11 फरवरी को शिवाजी मैदान पलामू में अधिक से अधिक संख्या में जुट कर इस महासम्मेलन को सफल बनाएं ताकि अपने समाज का उत्थान हो सके।

कह रहा है आपसे आपका शमीम : – मेहनत करना है हमें,मन में ले कर अधिकार का थीम,कह रहा है आपसे आपका शमीम,इस पंक्ति के साथ अपनी बात की शुरुआत करने वाले शमीम अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज भी इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे ताकि पिछड़ा समाज सहित मुस्लिम समाज का भी भला हो सके।

इनकी भी रही मौजूदगी : – मौक़े पर गोरख नाथ चौधरी,कलाम खान,सरवर आलम,जीतू चौधरी,सफीक अंसारी,कुर्बान अंसारी,मकबूल आलम,सोनू यादव,फरीद भाई,नूर आलम अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।