गढ़वा में 6 लुटेरे गिरफ़्तार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

मैं भले सभी से सीखते हुए कुछ बेहतर लिखने की कोशिश करता रहता हूं,पर कायस्थ जाति को कलम का तेज़ कहा जाता है,लेकिन कलम वाले हाथ में अब हथियार आ गया,तभी तो झारखंड के गढ़वा जिला निवासी कायस्थ जाति के दो युवक लूट के मामले में गिरफ़्तार हो गए,कहां हुई थी लूट और उन दोनो के साथ और कितने लुटेरों की गिरफ़्तारी हुई,आइए आपको बताते हैं।

वो कहलाता है अन्नराज: जहां लुटेरे समझते हैं ख़ुद का राज,वो कहलाता है अन्नराज”,जी हां गढ़वा छत्तीसगढ़ मुख्य सड़क पर अवस्थित अन्नराज घाटी जहां एक ओर सड़क दुर्घटना के लिए जाना जाता है तो वहीं कई लूट की घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है,आज जिस गिरफ़्तारी की चर्चा मैं इस ख़बर के ज़रिए कर रहा हूं वो भी इसी घाटी से जुड़ी हुई है,आपको बताऊं की गुजरे 21 अगस्त को उक्त अन्नराज घाटी से गुज़र रहे झलुआ निवासी जसगीर अंसारी के साथ लुटेरों द्वारा लूटपाट की गई,उक्त लूट की घटना में लुटेरों ने उसके पास से उसके मोटरसाइकल,मोबाइल फोन और पैसे को लूट लिया,लूट के बाद पीड़ित जसगीर द्वारा 24 अगस्त को शहर थाना में आपबीती बताते हुए आवेदन दिया गया,उधर मामला दर्ज़ करते हुए पुलिसिया कार्रवाई शुरू की गई।

6 लुटेरे किए गए गिरफ़्तार: आज शहर थाना में गिरफ़्तारी के बावत जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने बताया की लूट का मामला दर्ज़ करते हुए एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा मिले निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी शुरू की गई,जिसमें आज सफ़लता मिली और उक्त लूटकांड में शामिल 6 लुटेरों को गिरफ़्तार कर लिया गया,लुटेरों में रोहित सिन्हा,अभिषेक सोनी,रोहन कुमार,मुकुल कुमार,गोलू कुमार और सोनू कुमार सभी रंका निवासी का नाम शामिल है,इन लुटेरों के पास से लुटा गया मोटरसाइकल बिहार के कोच से एवं पास में रखा हुआ एक मोबाइल बरामद किया गया।

कलम वाले हाथ में कैसे आया हथियार: यह अपने आप में बड़ा सवाल है की अब कलम चलाने वाले हाथ में भी हथियार आ गए,वो अगर पुलिस सेवा में,फ़ौज में भर्ती हो कर देश की सुरक्षा के निमित हाथ में हथियार लेते तो कोई बात होती लेकिन वो तो लुटेरे हो गए,आख़िर ऐसा क्या हुआ की कायस्थ के बच्चों को मुख्य राह से भटकना पड़ा,वो किसके संगत में आए की उन्हें गलत राह अख़्तियार करना पड़ा,यह सवाल जेहन में तब से कौंध रहा है जब से यह जानकारी हुई की अन्नराज घाटी में हुई लूट के मामले में रोहित सिन्हा और सोनू कुमार नमक दो कायस्थ जाति के युवकों को गिरफ़्तार किया गया,यह बात नहीं है की उनकी गिरफ़्तारी यूं ही हुई है,क्योंकि उनके द्वारा ख़ुद लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

छापेमारी टीम में ये रहे शामिल: लुटेरों को गिरफ़्तार करने में शहर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत,पुलिस अवर निरीक्षक राजू उरांव एवं संतोष कुमार सहित थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे।