गरीब असहायों के हमेशा हैं साथ,कह रहे सत्येंद्र नाथ


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत हासनदाग गांव के साथ साथ थाना के पास घटित घटना को ले कर शुरुआत से मुखर हो कर आवाज़ बुलंद करने एवं मामले की जांच को ले कर वरीय अधिकारियों से मिलने वाले पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा आज भी पुलिस कप्तान से मुलाकात की गई,उक्त मौक़े पर पूर्व विधायक ने क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

घटना की हो निष्पक्ष जांच: पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी आज पुलिस कप्तान से मिलकर हासनदाग की घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की,उनके द्वारा कहा गया की अनावश्यक रूप से कई निर्दोष लोग जो अज्ञानता वश भीड़ का हिस्सा तो बने किंतु निर्दोष हैं,पुलिस प्रशासन अविलंब गहन जांच कर जो अनावश्यक रूप से जेल के सलाखों के पीछे बंद है एवं कई लोग घर बार छोड़कर गिरफ्तारी के भय से भागते फिर रहे हैं,उक्त हत्या के कारणों की गहनता से जांच कर इस पूरे घटनाक्रम में चाहे जो भी दोषी हों,प्रशासनिक पदाधिकारी या अन्य कोई भी हो,जिस किसी की भी संलिप्तता हो उनपर कार्रवाई करे लेकिन निर्दोष लोगों को अविलंब जेल से निकलने का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में काम किया जाए,साथ ही साथ अनावश्यक जो निर्दोष भागते फिर रहे हैं उनका भी नाम इस मामले से हटाया जाए ताकि वो घर परिवार के साथ सामान्य जीवन जी सकें,पूर्व विधायक ने कहा की पुलिस कप्तान ने पूरा भरोसा दिलाया है कि बहुत ही जल्द निर्दोष को बरी एवं दोषी पर कार्रवाई का प्रतिवेदन सुस्पष्ट मंतव्य के साथ समर्पित किया जाएगा।