मैं अपनी जवाबदेही का बखूबी निर्वहन करता हूं : नीतेश सिंह


आशुतोष रंजन
गढ़वा

राजनीति में कार्यकर्ता हो या नेता उसे ही जिम्मेवारी दी जाती है जो उसे पूरा करने का माद्दा रखता है,ऐसे में बात आज हम झारखंड के गढ़वा की करेंगे जहां एक ऐसे नेता हैं जिनके द्वारा अपनी जवाबदेही का बखूबी निर्वहन किया जाता है,तभी तो पहले से ही एक बड़ी जिम्मेवारी को निभा रहे बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नीतेश सिंह को एक नई जवाबदेही सौंपी गई है।

जिम्मेवार व्यक्ति को ही मिलती है नई जिम्मेवारी : – निश्चित रूप से यह पंक्ति सच और यथार्थ है,और उसी यथार्थ में ख़ुद के लिए नहीं बल्कि विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के क़दम के हमकदम बन समाज,गांव और क्षेत्र के लिए जीने वाले नीतेश सिंह को जब जब जो भी जिम्मेवारी मिली उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया,तभी तो जेएमएम जिलाध्यक्ष तनवीर आलम द्वारा उन्हें जिला उपाध्यक्ष की नई जवाबदेही सौंपी गई है,जहां एक ओर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा नीतेश सिंह को बधाई दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सभी उन्मुक्त कंठ से यही बोल रहे हैं की जिस तरह बिना विचलित हुए छोटे से ले कर बड़े और जटिल कार्यों को कार्यान्वित करने में वो जिस तरह रम जाते हैं,उनके उसी कार्यशैली का हम सभी भी अनुसरण करते हुए अपनी जवाबदेही निभाना चाहते हैं पर उन जैसा हो पाना संभव नहीं है।

मैं अपनी जवाबदेही का बखूबी निर्वहन करता हूं : – उधर नीतेश सिंह ने कहा की घर परिवार के साथ साथ सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सामंजस्य बनाते हुए हर जिम्मेवारी का मैं बखूबी निर्वहन किया करता हूं,जहां तक बात राजनीतिक जवाबदेही की है तो जब भी मुझे जो भी जिम्मेवारी दी जाती है मैं उसे आगाज़ से अंजाम तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करता हूं,कहा की विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कदम का हमकदम बन अनगढ़ गढ़वा को नए स्वरूप में गढ़ने वास्ते उनके द्वारा जो भी कार्य मेरे जिम्मे दिया जाता है उसे उनके निर्देशानुसार पूरा करता हूं,अब उपाध्यक्ष के रूप में एक नई जवाबदेही मिली है तो इस जवाबदेही को भी पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।