आज इंटरस्टेट चेक पोस्ट का किया निरीक्षण


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अपने पदस्थापना के बाद से ही जिले से नक्सलियों का संपूर्ण खात्मा एवं अपराध और नशा पर रोकथाम के लिए तीव्रता से प्रयासरत रहते हुए पर्व त्योहारों को निर्विधन समापन करा लेने के बाद गढ़वा एसपी दीपक पांडेय अब अपनी पुलिस टीम के साथ महापर्व के सुखद आगाज़ से ले कर उसे अंजाम तक पहुंचाने को ले कर तैयारी में जुट गए हैं,कैसी है उनकी तैयारी आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

महापर्व को ले कर एसपी की महातैयारी : – महापर्व के बावत तो आप समझ ही गए होंगे,हम बात चुनावी महापर्व की कर रहे हैं,जिसके सुखद समापन को ले कर केवल प्रशासन ही नहीं बल्कि हम आप सबकी सहभागिता ज़रूरी होती है,लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा अपनी ओर से पूरी तैयारी की जाती है,जैसा एसपी द्वारा की जा रही है,उनके द्वारा तैयारी की शुरुआत अपने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के ज़रिए की गई है,एक ही नहीं बल्कि उनके द्वारा अनवरत बैठकें आयोजित की जा रही हैं जहां शुरुआती बैठक में उन्हें लोकसभा चुनाव को ले कर प्रशिक्षित किया गया,साथ ही अब आयोजित होने वाले बैठकों में कई निर्देश दिए जा रहे हैं,यहां पर यह भी बता देना ज़रूरी है की अपने कुशल और कार्यदक्षता से परिपूर्ण कप्तान के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और कर्मियों की टीम काफ़ी सशक्त है,क्योंकि सभी विपरीत और प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटते हुए हर कार्य को संपन्न करा लेने वाली इस टीम द्वारा इस महापर्व को यानी चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा।

आज इंटरस्टेट चेक पोस्ट का किया निरीक्षण : – आज एसपी द्वारा लोकसभा चुनाव को ले कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ श्रीनगर,बिलासपुर एवं खोखा इंटर-स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया,इस दौरान पुलिस उनके द्वारा मादक पदार्थ,अवैध शराब,अस्पष्ट अत्यधिक धनराशि तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के अवैध परिवहन पर सभी वाहनों की जाँच हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।