आवाम की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार : मंत्री मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

वर्तमान में गुजरता हुआ 2024 चुनावी साल है,जहां एक ओर हम लोकसभा चुनाव में प्रवेश कर गए हैं वहीं इसके गुज़र जाने के बाद विधानसभा का भी चुनाव होना है,ऐसे में हर राजनीतिक पार्टियां अपनी ओर से इसी कोशिश में जुटी हुई हैं की मेरी पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता भी हमसे जुदा ना हो लेकिन एक दो नहीं बल्कि यहां तो सैकड़ा की संख्या में दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाला पट्टा हटा हरा पट्टा लेना स्वीकार कर लिया,आइए बताते हैं यह कहां और कैसे संभव हुआ।

इस कारण हुए प्रभावित : – कोई भी व्यक्ति या तो आपके व्यक्तित्व से या आपके कृतित्व से प्रभावित हो कर आपके साथ जुड़ता है,आज हम एक ऐसे ही व्यक्तित्व और उनके कृतित्व की बात कर रहे हैं जिनसे आप भी और वो सैकड़ा लोग भी प्रभावित हुए तभी तो वो अब उनके साथ हो लिए,दरअसल हम बात गढ़वा विधायक सह झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कर रहे हैं जिनके विकासीय और बदहाल हालात बदलने वाले जुझारूपन व्यक्तित्व और विकासीय कृतित्व से आप गुजरे चार सालों से अनवरत वाकिफ हो रहे हैं,उनके उसी अनथक कार्यों और नए स्वरूप में बदलते गढ़वा को देखते हुए जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत सोनदाग पंचायत के सिकरदाहा एवं हुरदाग गांव के बहुजन समाज पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर दो सौ से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए,होली के पावन मौके पर सभी ने मंत्री के गढ़वा स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया,मंत्री ने सभी को माला पहनाकर एवं पार्टी का पट्टा पहना कर झामुमो में शामिल कराया,साथ ही सभी को अबीर,गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी।

अब ये कांधे पर नहीं रखेंगे भगवा और नीला गमछा : – कल तक अपने अपने साथ भगवा और नीला गमछा या अपनी अपनी पार्टी का पट्टा रखने वाले लोग अब आज से अपने कांधे पर हरा गमछा और गले में जेएमएम का पट्टा रखेंगे,आज पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से इंद्रदेव राम, सुनीता देवी,सुचिता देवी, रविकांत कुमार,मंजय राम,बंधु राम,रमेश राम,पिंटू कुमार,मीना देवी,संजू कुमार,कमलेश राम, बंधु राम,संदीप कुमार रवि,मंजू देवी,करीमन राम,वीरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य किस्मतिया देवी, सोना देवी,रेखा देवी,उर्मिला देवी, राजू कुमार,लखन राम,छोटन राम,अखिलेश कुमार,लीलावती देवी,पनपतिया देवी,राधिका देवी,मनोज राम,प्रमिला देवी, कलावती देवी,राजमुनी राम, शिवकुमार राम,सुरेंद्र कुमार, सुरेश राम,दुर्गावती कुंवर,चिंता देवी,विनय कुमार,पप्पू कुमार,नंदू राम,प्रदीप राम,प्रमोद राम,भोला राम,ललमुनी राम,रघु भुइयां, बिगन राम,बैजनाथ राम,प्रवेश राम,अमेरिका राम,गणेश राम, भोला राम आदि सहित 200 से अधिक लोगों का नाम शामिल है। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस बात का एहसास अब जन-जन को हो चुका है। इसी क्रम में आज रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत के सिकरदाहा एवं हुरदाग गांव के बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा एवं बसपा छोड़कर झामुमो का दामन थामा।

आवाम की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र सरकार : – उक्त मौक़े पर सभी का अभिनंदन और स्वागत करते हुए मंत्री ने कहा की आशा है कि सभी लोग हेमंत सोरेन के सपनों का झारखंड बनाने में सहयोगी बनेंगे,आज के समय में गढ़वा सहित पूरे देश की जनता केंद्र सरकार एवं भाजपा की करतूतों को अच्छी तरह से समझ चुकी है,केंद्र सरकार देश का संविधान एवं देशवासियों की भावनाओं के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ कर रही है,चुनाव के समय सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को जबरन जेल में डाल रही है,केंद्र सरकार जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है,यह लोकतंत्र पर सीधे रूप में कुठाराघात है,लोकतंत्र की गरिमा तार तार हो रही है,मंत्री ने कहा कि देश जनता पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है,जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनता कमर कस चुकी है,लोकतंत्र विरोधी ताकतों को जनता ऐसी सबक सिखाएगी कि वे कहीं के नहीं रह जाएंगे,इसके लिए पूरे देश के लोग तैयार हैं।

इनकी भी रही मौजूदगी : – मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,जिला अध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर,नीरज तिवारी,कंचन साहू,आईटी सेल प्रभारी दिलीप गुप्ता,आशुतोष पांडेय,राजा सिंह,नवीन तिवारी,प्रिंस धर दुबे,दीपक सोनी, गुंजन धर दुबे,जैनुल्लाह अंसारी, कार्तिक पांडेय,लल्लू राम,पप्पू यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।