है सुरक्षित रहना तो मत जाइएगा अस्पताल पहन कर गहना


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में अवस्थित सदर अस्पताल की अव्यवस्था में लाख सुधार के प्रयास के बाद भी हालात में सुधार का नहीं होना,लाखों की आबादी को इलाज़ के नाम पर रेफर होना ऐसी नियति तो सालों से बनी हुई है,लेकिन अब तो स्वस्थ और जीवित व्यक्ति की बात कौन करे इस अस्पताल में तो मृत शरीर भी महफूज़ नहीं है क्योंकि आज जो घटना घटित हुई उससे शर्मशार वाली हालात हो गई क्योंकि एक मृत व्यक्ति के शरीर से गहने की चोरी हो गई,आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए पूरे मामले से अवगत कराते हैं !

हे भगवान…सदर अस्पताल में शव के शरीर से गहने की चोरी : – चोरी वाले वाक्ये के बावत बताने से पहले आपको बताएं की नगर परिषद गढ़वा से संबंध रखने वाले एक सर्वसुलभ कुशल व्यक्तित्व के धनी युवा विकास चौधरी की मौत दुर्घटना में उस वक्त हो गई जब कार्यालय के समीप ही उसके द्वारा नए मशीन की देखरेख की जा रही थी,घटना घटित होनी है यह तो खुद के क़िस्मत में लिखा होता है,सो विकास के साथ भी होनी घटित हुई और उसकी मौत हो गई,लेकिन हमारी यह ख़बर उसकी मौत को ले कर नहीं बल्कि मौत के बाद उसके साथ जो घटित हुई उसे सामने लाने को ले कर है,आपको बताएं की घटना में ज़ख्मी होने के बाद विकास को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,उसके शव को अस्पताल के बरामदे में रख दिया गया,इसी बीच जैसे जैसे लोगों को घटना के बावत जानकारी होती गई लोग अस्पताल पहुंचे और उसके शव को नज़र किए,इसी दरम्यान जब उसे अस्पताल के बरामदे से पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया तो वहां ले जाने के क्रम में ही देखा गया की उसके गले का सोने का चेन और उंगली की अंगूठी गायब थी,इसकी जानकारी होते ही हर जानने वाले लोग यही कहते सुने गए की जीवित व्यक्ति से चोरी होते तो सुने थे लेकिन मृत शरीर पर पड़े गहने की अब चोरी होने लगी !

है सुरक्षित रहना तो मत जाइएगा अस्पताल पहन कर गहना : – आए दिन सदर अस्पताल परिसर से बाइक चोरी होने की ख़बरें तो आती ही थी,कुछ माह से मरीज़ के परिजनों से पर्स,मोबाइल और पॉकेट से पैसे चोरी हो जाने की जानकारी भी होने लगी,ऐसा होना भी अस्पताल की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है लेकिन क्या इसे हद होना नहीं कहेंगे की एक शव के शरीर से गहने की चोरी कर ली गई,ऐसे में यही समझना होगा की अगर सुरक्षित है रहना तो मत जाइएगा अस्पताल पहन कर गहना !