क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी अधिकारियों को अपडेट रहने का दिया निर्देश

क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी अधिकारियों को अपडेट रहने का दिया निर्देश


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


आज दिनांक 10 जून 2025 को अमन कुमार(भाoपुoसेo), पुलिस अधीक्षक, गढ़वा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गढ़वा स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षात्मक तैयारी करने, सड़क सुरक्षा के तहत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु विशेष उपाय करने, वाहन चेकिंग के दौरान रक्षक ऐप में वाहनों की बिवरणी दर्ज करने, नफ़ीस में कैदियों की फिंगर प्रिंट की प्रविष्टि कराने, पुराने मामलों में आरोपियों को स-समय न्यायालय में उपस्थित कराने, विगत माह में दर्ज कांडों की समीक्षा कर अनुसंधान में तेजी लाने, DGsP & IGsP conference पोर्टल में थानावार प्रविष्टि करने, एस0सी0/एस0टी0 एवं पॉक्सो एक्ट के कांडों के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने, जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने, डायल-112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का त्वरित निपटारा करने, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, वारंट/कुर्की निष्पादन, चोरी, गृहभेदन, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, साइबर पुलिस पोर्टल, JOFS, पीजी पोर्टल, एन0डी0पी0एस0, CCA, IT एक्ट से संबंधित मामले इत्यादि में तीव्रता लाने, अनुसंधानकर्ता को E-साक्ष्य पर कांडों की एंट्री करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक(मु0), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा/रंका/श्री बंशीधर नगर, परिचारी, पुलिस केंद्र, गढ़वा, पुलिस निरीक्षक, भवनाथपुर/नगर ऊंटारी/रंका अंचल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, गढ़वा/मझिआंव/भंडरिया, सभी थाना/ओपी प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी गोष्ठी में उपस्थित रहे। अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिसकर्मी/पदाधिकारियों की समस्याएं सुनकर उसे जल्द निष्पादन हेतु संबंधित शाखा को निर्देशित किया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media