जीवटता के प्रतीक विकास ने कहा मैं विचलित नहीं हूं
आशुतोष रंजन
गढ़वा
गरीब,असहाय,अनाथ एवं लाचार बेटियों की सामूहिक शादी कराने वाली बिहार झारखंड की एक मात्र संस्था कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा उन बेटियों को विदाई में देने वाली सामग्री आज पानी में डूब गई,आपको बताएं की गढ़वा शहर मुख्यालय में संस्था के सचिव विकास माली द्वारा विकास मार्ट की शुरुआत की गई है जहां आपको ज़रूरत की कई सामानों की खरीदी करने पर विशेष छूट देने के साथ साथ उपहार भी दी जाती है,ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इससे भी कुछ उपार्जन हो जिससे बेटियों की सामूहिक शादी में किसी तरह की परेशानी ना हो,इसी उद्देश्य से मार्ट में छोटे से सामान से ले कर बड़े पलंग,सोफा,कूलर,फ्रीज सहित कई अन्य बड़ी सामग्री भी रखी हुई है,जो आज उस वक्त पानी में डूब गई जब देर शाम से लगातार बारिश होते रहने के कारण पास में स्थित पशुपालन विभाग के अहाते से पानी मार्ट में घुस गया,अभी लोग कुछ समझ या बचाव कर पाते तब तक पानी ने पूरे मार्ट को अपने आगोश में ले लिया,बाद में पंप के ज़रिए किसी तरह पानी को बाहर निकाला गया,लेकिन तब तक काफ़ी देर हुआ जिससे लाखों रुपए का सभी ज़रूरी सामान बर्बाद हो गया,नुक़सान तो भारी हुआ पर जीवट,जिद्द और अपने अभियान को मुकाम पर के लिए अनवरत संकल्पित रहने वाले विकास माली ने कहा की ज़रूरी सामान की बर्बादी से नुक़सान तो बहुत हुआ है लेकिन यह मेरे शादी वाले अभियान पर कोई असर नहीं डाल पाएगा,क्योंकि हमारे हर आयोजन से पहले कुछ ना कुछ एक बड़ा अड़चन मेरे सामने आता ही है लेकिन उन सभी तेरह हज़ार बेटियों का आशीर्वाद इस भाई के ऊपर हमेशा रहता है जिनकी शादियां मैं अब तक करा चुका हूं,इसलिए मैं तनिक भी विचलित नहीं हूं,कहा की ऐसी बड़ी बाधा मेरे सामने इसीलिए आई है क्योंकि नवंबर में मुंबई में और दिसंबर माह में अपने इसी गढ़वा में 251 बेटियों की सामूहिक शादी करानी है,जिसमें उनके आशीर्वाद से ही पूर्व के अन्य आयोजनों की तरह सफ़लता हासिल करूंगा।