बेहतर इलाज़ वास्ते रांची हुए रेफर
आशुतोष रंजन
गढ़वा
मुस्लिम धर्मावलंबियों का खुशी का त्योहार आज गढ़वा में उस वक्त गम में बदल गया जब तीन युवक बुरी तरह झुलस गए,आख़िर वो घटना कैसे घटित हुई आइए आपको बताते हैं।
गम में बदला खुशी का त्योहार : – ईद मिलाद उन नबी को ले कर आज गढ़वा जिला मुख्यालय में जुलूस निकाला गया था,उत्साह से लबरेज़ युवकों द्वारा झंडा लहराया जा रहा था,शहर में जुलूस लगभग समाप्ति की ओर था लेकिन शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित चिरौंजिया मोड़ पर डीजे बंधे गाड़ी के ऊपर चढ़ कर गाने के धुन पर झंडा लहराया जा रहा था,उसी क्रम में उसका झंडा ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया,लोगों के अनुसार उसका झंडा स्टील के पाईप में था जिससे वो तेज़ करंट के चपेट में आ गया वो तो झुलसा ही जबकि उसे बचाने के क्रम में दो अन्य युवक भी करंट के चपेट में आ गए,घटना के बाद उन्हें आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज़ वास्ते रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया।
अस्पताल पहुंच नेता और समाजसेवी ने जाना हाल : – उधर घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह,समाजसेवी समी खान,जेएमएम जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,सलीम जाफर,एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता एम एन खान,राहुल जायसवाल,आशीष अग्रवाल सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे और करंट से झुलसे युवकों का हाल जाना।