गौराटिकर विश्वकर्मा परिवार का ऋणी हैं हम सभी : सुरेंद्र
![]()
आशुतोष रंजन
गढ़वा
हम आप सभी कोई दो पहिया चलाते हैं तो कोई चारपहिया साथ ही कई ऐसे भी हैं जो बड़ी मालवाहक गाड़ियां भी चलाया करते हैं,जिसे चलाने के शुरुआत के साथ साथ जब सामने कठिन रास्ता आता है तो हमें भगवान विश्वकर्मा ही याद आते हैं और मन ही मन उन्हें प्रणाम करते हुए हम आप अपनी गाड़ियां उनके भरोसे ही आगे बढ़ा दिया करते हैं और उनके आशीर्वाद से ही हम आप सही सलामत अपने मंज़िल पर पहुंच जाते हैं,उधर कई ऐसा भी व्यवसाय है जहां उनके आशीर्वाद से उक्त व्यवसाय सफ़लता पूर्वक चलायमान होता है,लेकिन इतना के बाद भी अफ़सोस तब होता है जब केवल सत्रह सितंबर को उनकी प्रतिमा या मूर्ति रख कर पूजा अर्चना कर एक निर्वाह कर लेते हैं,आज तलक अपने यहां उनका एक मंदिर नहीं है,पर यह कसक अब दूर होने वाली है क्योंकि विश्वकर्मा समाज जिला कमिटी द्वारा सालों से देखा जा रहा मंदिर का ख़्वाब पूरा होने जा रहा है,आख़िर मंदिर कहां बनने जा रहा है आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।
यहां बनने जा रहा है भगवान विश्वकर्मा का मंदिर : – एक मंदिर हो जहां हमारे आराध्य भगवान विश्वकर्मा की एक भव्य प्रतिमा स्थापित हो,इस निमित जिला कमिटी आज कई सालों से प्रयासरत थी,लगातार बैठकें आयोजित होती थीं साथ ही जब भी पूजा का वक्त यानी सत्रह सितंबर आता था तो सभी को बड़ी चिंता सालती थी और हम सभी एक कसक भरे लहज़े में एक दूसरे से यही कहा करते थे की अब देर नहीं करना चाहिए,हमारी कई पीढ़ियां इसी इंतज़ार में गुजर गईं,लेकिन वर्तमान के साथ साथ आने वाली पीढ़ी को अपने आराध्य मंदिर में दिखें अब इसकी कोशिश हम सभी को प्राणपन से की जानी चाहिए,उक्त बातें प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कही,दरअसल आज वो कमिटी के लोगों के साथ कल्याणपुर गांव के उस पवित्र स्थल पर मौजूद थे जहां जयंती समारोह आयोजित करने के साथ साथ मंदिर का निर्माण होना है,उनके द्वारा बताया गया की अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा एवं मेरी अध्यक्षता में कल विश्वकर्मा जयंती सह मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवं अगले रोज़ रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,इस समारोह में प्रदेश के साथ साथ पलामू प्रमंडल से अपने समाज के सभी लोग मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे,साथ ही कहा की उनके साथ साथ जिला कमेटी आज कल्याणपुर गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार का बहुत बड़ा ऋणी है,क्योंकि 2010 में ही उन्होंने मंदिर निर्माण हेतु एक एकड़ इक्यावन डिसमिल जमीन दान दे दिया गया था,भूमिपूजन के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा,कहा की हम सभी ने लक्ष्य रखा है की 2026 के 17 सितंबर को भव्य मंदिर में अपने आराध्य की पूजा अर्चना करते हुए जयंती समारोह मनाएंगे।
ये भी रहे मौजूद : – आज इस मौक़े पर उक्त आयोजन स्थल पर स्थल पर पूजा कमिटी अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा,स्थानीय कोषाध्यक्ष रघुवीर विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष बीरबल विश्वकर्मा,संयोजक राजमणि विश्वकर्मा,सह संयोजक विमलेश विश्वकर्मा,अजीत कुमार शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा,सूरज बली विश्वकर्मा,ऋषिकेश विश्वकर्मा,अरविंद विश्वकर्मा,राम मिलन विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा एवं राम जन्म विश्वकर्मा सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।








