एंबुलेंस पर गिरा वर्षो पुराना पेड़,हुआ क्षतिग्रस्त
आशुतोष रंजन
गढ़वा
सदर अस्पताल परिसर में आज उस वक्त एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई जब वहां खड़े 108 एंबुलेंस पर वर्षो पुराना का पेड़ गिर गया,जिससे उक्त एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,अचानक पेड़ के गिरने से आवाज इतना तेज हुआ की पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गया,गनीमत रहा की जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय बारिश हो रही थी,नही तो बड़ी घटना घट सकती थी,क्योंकि आम दिनों में लोग गाड़ी के आस पास रहा करते हैं,साथ ही उसके पास में ही एक्सरे,और अल्ट्रासाउंड सेंटर भी है,जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है,घटना सदर अस्पताल की है,जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पेड़ को हटाया नहीं जा सका है।
वन विभाग को सूचना दे दी गई है : – उधर सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा कि अचानक पेड़ के गिरने से एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया है,इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है,उन्होंने कहा कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है,जैसे ही पेड़ हटा दिया जाएगा उसके बाद एंबुलेंस की मरम्मती कराई जाएगी।