बड़ी ख़बर: गढ़वा के बाढ़ में बहा एक युवक

बड़ी ख़बर: गढ़वा के बाढ़ में बहा एक युवक

खोजने में जुटे परिजन


आशुतोष रंजन
गढ़वा

लगातार हो रही बारिश से जिला मुख्यालय से हो कर गुजरने वाली दोनो नदी दानरो और सरस्वती उफान पर,अभी तक तो इन दोनों नदियों द्वारा पास के घरों को ही डुबोया गया था,लेकिन जिस अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही थी की कहीं उक्त बाढ़ किसी की जान ना ले ले,लेकिन व्यक्त की जा रही आशंका आज उस वक्त सच साबित हो गई जब शहर मुख्यालय के सोनपुरवा मोहल्ला निवासी तीन युवक सरस्वती नदी के बाढ़ में बह गए,लोगों की मानें तो तीनों युवक उफनते बाढ़ में पुल से बार बार कुद कर नहा रहे थे,बार बार पानी से निकल जाने वाले युवकों ने एक बार फिर सोचा कि एक बार और नहाते हैं,लेकिन हर बार होनी एक जैसा नहीं होता सो इस बार वो पानी में कूदे तो ज़रूर लेकिन इस बार डूबने लगे,दो युवकों को तो बचा लिया गया लेकिन एक युवक बह गया,घटना के बाद जहां एक ओर नदी के पुल के साथ साथ नदी के दोनो किनारों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है तो वहीं परिजनों द्वारा उसे खोजने का प्रयास भी जारी है,स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है,लेकिन अभी तक उसे नहीं खोजा जा सका है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media