गढ़वा का विकास देख आह्लादित हुई कल्पना सोरेन
आशुतोष रंजन
गढ़वा
मइयां सम्मान यात्रा के तहत गढ़वा जिला मुख्यालय में अवस्थित बिरसा मुंडा पार्क में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा की राज्य की राजधानी तो रांची है लेकिन जिस दिली तन्मयता के साथ मंत्री जी गढ़वा को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं इसे देख कर कहीं ऐसा ना हो की गढ़वा को राज्य की उप राजधानी बना दिया जाए,दुमका तो है ही लेकिन गढ़वा को भी बनाया जा सकता है,क्योंकि जहां तक मुझे मालूम है यह गढ़वा विकास के मामले में काफ़ी पीछे ही नहीं बल्कि पूरी तरह बदहाल था,जहां शहर के लोग हों या गांव के सभी विकास की बाट जोहते थे,क्योंकि उन तक विकास पहुंचाने के वादे के साथ नेता चुनाव तो जीतते थे पर उसके बाद लोगों को भूल जाते थे,लेकिन एक ऐसे भी नेता हुए जो राज्य के लिए एक नायाब उदाहरण हैं,आपके विधायक और राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जिस रूप में गढ़वा को बदला है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है,आज हम आप जहां बैठे हैं ऐसी पार्क की कल्पना आपने नहीं की होगी,इसके साथ साथ ऐसी कई योजनाएं हैं जो एक बड़ा उदाहरण है,बस इसीलिए कह रहा हूं की गढ़वा को उप राजधानी बनाया जा सकता है।