जिले भर के मोतियाबिंद मरीजों को मिलेगा लाभ: मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर नि:शुल्क मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन कराने जा रहे हैं,मंत्री की माता स्व.विमला देवी एवं पिता स्वतंत्रता सेनानी स्व.कौशल कुमार ठाकुर की पुण्य स्मृति में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर इस शिविर का आयोजन किया जाएगा,मंत्री द्वारा रविवार को गढ़वा स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी गई।

पूरे जिले के मरीजों को मिलेगा लाभ: – पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मंत्री ने कहा कि गढ़वा में पहले विभिन्न क्लबों व संगठनों की ओर से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता था,परंतु कोरोना काल से ही अब तक शिविर का आयोजन बंद हो गया है,जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है,इस परेशानी को देखते हुए उन्होंने न सिर्फ गढ़वा विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे गढ़वा जिला के मरीजों के लिए नि:शुल्क मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है,इस शिविर में मरीजों के रहने, खाने,ऑपरेशन,चश्मा,दवा आदि की सभी व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी,कटक आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर उड़ीसा के योग्य चिकित्सकों की टीम अत्याधुनिक विधि से मरीजों का ऑपरेशन करेगी,मंत्री ने बताया कि 12,13 एवं 14 नवंबर को विभिन्न प्रखंडों में स्क्रीनिंग के माध्यम से मरीजों की जांच कर चिन्हित किया जाएगा,जबकि 15 से 20 नवंबर तक सदर अस्पताल में मोतियाबिंद जांच कर मरीजों को ऑपरेशन की तिथि उपलब्ध कराई जाएगी,साथ ही 15 से 25 नवंबर तक सदर अस्पताल गढ़वा में मरीजों का ऑपरेशन भी किया जाएगा,इसके लिए जिले भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों एवं विधायक प्रतिनिधियों आदि से लोग संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं,मंत्री ने विभिन्न संगठनों एवं क्लबों से इस कार्य में सहयोग एवं मार्गदर्शन करने की अपील की है।

अभी और करना बाक़ी है: – मंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद से ही कोरोना जैसे विषम परिस्थितियों में भी जिले में स्वास्थ्य सुविधा में आमूलचूल सुधार किया गया है,सदर अस्पताल का जीर्णोद्धार, ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था, बर्न यूनिट,डायलिसिस,आईसीयू, सभी प्रकार की जांच की व्यवस्था आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है,साथ ही जिले भर के सभी पीएचसी व सीएचसी को भी बेहतर बनाया जा रहा है,आने वाले समय में बहुत जल्द जिले भर में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी,साथ ही कहूं की बहुत कुछ किया हूं अभी और करना बाक़ी है।

ये भी रहे मौजूद: – पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू एवं झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे मौजूद रहे।