मुझे गर्व है की मैं आपका बेटा हूं: भानु


आशुतोष रंजन
गढ़वा

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भानु प्रताप शाही के पिता एवं पूर्व मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती फिलवक्त रांची स्थित रिम्स में इलाजरत हैं,हर विषय पर कुछ लिखने वाले भानु प्रताप शाही द्वारा अपने पिता के बारे में एक भावनात्मक पोस्ट किया गया है,उनके द्वारा क्या कहा गया आइए आपको पढ़ाते हैं।

इस संघर्ष में भी आपकी ही जीत होगी: आप सिर्फ़ मेरे पिता नहीं एक शानदार योद्धा रहे हैं,अपनी पूरी ज़िंदगी संघर्ष को दिया है आपने,एक जमींदार परिवार में जन्म लेकर भी ज़मींदारी के ख़िलाफ़ संघर्ष किया, जाती-पाती,छुआ-छूत,असमानता के ख़िलाफ़ और शोषित-वंचित के हक़ के लिए एक वाजिब और जुझारू संघर्ष करते हुए उसे मुक़ाम तक पहुंचाया है,विधानसभा में चुन कर जाने के बाद एकीकृत पलामू के पलायन और पलामू को पानी दिलाने हेतु लंबी लड़ाई लड़ी,आपके द्वारा किए गए संघर्ष की देन है कुटकु डैम और कोयल बराज,एक बाक़ी रह गया था कनहर,जिसके लिए लड़ना जारी रखते हुए उसे स्वीकृति की अंतिम पैदान पर आपने पहुँचा ही दिया है,आपने 40 साल पहले घर से नाता तोड कर पूरे समाज को घर माना है,उनके लिए जीवन लगाया और खपाया है,सैकड़ो गरीब के बच्चों को पढ़ाया और उन्हें नौकरी लायक़ बनाया,हज़ारो गरीब का इलाज करा कर उनकी ज़िंदगी बचाई है,झारखंड प्रदेश में पूर्व विधायक को जो भी आज पेंशन सुविधा मिल रहा है सब आपके द्वारा किए गए संघर्ष का देन है,हर संघर्ष में आपकी विजय हुई है,जीवन के इस संघर्ष में भी आपकी ही जीत होगी,मुझे गर्व है की मैं आपका बेटा हूं,मैं हर वक्त भगवान का इसलिए आभार जताता हूं की उन्होंने आपके विचार और संघर्ष को आगे बढ़ाने का मुझे मौक़ा दिया है।