सेवानिवृत शिक्षकों ने एसडीएम के साथ साझा की अपनी शिकायतें एवं सुझाव
शिक्षा विभाग एवं नागरिक सुविधाओं को लेकर वरिष्ठ जनों ने रखी अपनी शिकायतें
अतिक्रमण,यातायात, स्वास्थ्य,साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर सुझाव भी दिये
आशुतोष रंजन
गढ़वा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” की पहली कड़ी के रूप में सदर अनुमंडल कार्यालय में क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों को कॉफी पर आमंत्रित किया गया था। एसडीओ संजय कुमार की इस अपील पर लगभग 20 रिटायर्ड शिक्षक अनुमंडल कार्यालय पहुंचे हुए थे। इसमें ज्यादातर ऐसे शिक्षक शामिल हैं जो अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग प्रखंडों और ग्रामों से संबंध रखते हैं किंतु वर्तमान में गढ़वा शहर या उसके आसपास के इलाकों में निवास कर रहे हैं।
बैठक में पहुंचे वरिष्ठ जनों ने इस प्रशासनिक पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे प्रशासन नागरिक संवाद बेहतर होगा।
बारी-बारी से रखी गयीं बातें : – कुछ शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से जुड़े अपने व्यक्तिगत मामलों को एसडीओ के समक्ष रखा वहीं ज्यादातर शिक्षकों ने अनुमंडल क्षेत्र के सार्वजनिक यातायात, स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई जैसे विषयों को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। श्री बलराम तिवारी तथा श्री पारस तिवारी ने नाली निर्माण तथा साफ सफाई से जुड़े अपने एक निजी मामले को भी रखा। श्री बनारसी मिश्रा ने सुझाव दिया कि प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों का भ्रमण कर वहां पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की दिशा में कारगर प्रयास करना चाहिए। कुछ शिक्षकों ने चिनिया रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गो से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने का सुझाव दिया,इस पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि एक दो दिन में पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए जाने की तैयारी है। एक रिटायर्ड शिक्षक ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब वे यहां के कुछ सरकारी कार्यालयों में जाते हैं तो अपना परिचय बताने के बावजूद भी उन्हें वैसा व्यवहार नहीं मिलता है जो एक वरिष्ठ नागरिक विशेषकर एक रिटायर्ड शिक्षक को मिलना चाहिए, इससे मन दुखी हो जाता है। ऐसे ही बारी-बारी से सभी बुजुर्गों ने अपने-अपने विचार रखे, जिन्हें नोट करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि आज यहां रखी गई शिकायतों एवं सुझावों का संतोषजनक निष्पादन हो सके।
एसडीओ ने भी आमंत्रित वरिष्ठ जनों से की अपील : – एसडीओ संजय कुमार ने आमंत्रण पर आने तथा बेबाक तरीके से शिकायत व सुझाव रखने के लिए सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद किया साथ ही अनुरोध किया कि वे इस आयु में भी समाज के लिए बौद्धिक योगदान देना जारी रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले निरक्षर फरियादियों के आवेदन लिखने में स्वैच्छिक मदद कर सकते हैं। सभी रिटायर्ड शिक्षक अपने निकटवर्ती विद्यालय की बेहतरी के लिए मार्गदर्शन हेतु गोद लेने का कार्य कर सकते हैं। शहर के सौहार्द्र और समरसता में योगदान देने हेतु सेवानिवृत शिक्षकों को थाना स्तर पर गठित शांति-समितियों की सदस्यता ग्रहण करना चाहिए।
इनकी रही मौजूदगी : – इस दौरान सेवानिवृत शिक्षकों में अशोक कुमार दुबे, छोटेलाल तिवारी, वशिष्ठ तिवारी, मोहम्मद गब्बास खान, नंदकुमार चौबे, अजय प्रकाश द्विवेदी, रामेश्वर उपाध्याय, पारसनाथ तिवारी, रामवरण पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, बलराम तिवारी, बनारसी प्रसाद मिश्रा, कृष्णानंद पाठक, रेयाज अहमद, प्रभात कुमार, राजनंदन राम, विनोद राम आदि मौजूद थे।