ना जाने किसकी है यह प्रतिमा जो धूल फांक रही है

ना जाने किसकी है यह प्रतिमा जो धूल फांक रही है

आख़िर कब और कौन करेगा इसका अनावरण..?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

प्रतिमाओं का चौक होने की राह पर आगे बढ़ रहा गढ़वा जिला मुख्यालय का चिनिया मोड़ चौक पर एक और प्रतिमा पिछले दिनों लगाई गई है जिसे अभी ढंक कर रखा गया है,तभी तो हर गुजरने वाले लोगों के ज़ुबान से बरबस यही सुनने में आ रहा है कि ना जाने किसकी है यह प्रतिमा जो धूल फांक रही है,साथ ही लोग यह भी कह रहे हैं कि कब और कौन करेगा इसका अनावरण..?

ना जाने किसकी है यह प्रतिमा जो धूल फांक रही है : – राजमाता अहिल्या बाई होलकर और वीर बाबा चौहरमल के पास में ही पिछले दिनों एक और प्रतिमा स्थापित की गई है,जो वर्तमान में ढंकी हुई है,जबसे उसे स्थापित किया गया है वो उसी वक्त से ढंके हालात में धूल फांक रहा है,अब शहर मुख्यालय के साथ साथ गांव इलाक़े से शहर में आने वाले लोगों की नज़र जब उक्त प्रतिमा की ओर जा रही है तो वो एक दूसरे से सवालिया लहज़े में यही पूछ रहे हैं कि आख़िर वो किसकी प्रतिमा स्थापित की गई है जो धूल फांक रही है,साथ ही वो यह भी पूछ ले रहे हैं कि आख़िर कब और किसके द्वारा इसका अनावरण किया जायेगा,भले यह सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहा है लेकिन इसका माकूल जवाब तो दो लोग ही दे सकते हैं एक तो वो समाज जिसके द्वारा प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई थी और एक वो जिनके द्वारा उस मांग को स्वीकार करते हुए प्रतिमा लगाई गई है,लेकिन ज़वाब कब तलक मिलता है और कब इसका विधिवत अनावरण होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Tags