![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : शहर के सहिजना फीडर की बिजली सोमवार से एक सप्ताह तक दिन में बाधित रहेगी। यह जानकारी विभाग के इंजीनियर महादेव महतो ने दी है। कहा कि दिनांक 17 नवंबर 2025 दिन सोमवार से लगभग 1 सप्ताह तक चिनिया रोड में पोल तार एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कार्य को लेकर सुबह 10:00 बजे से 3: 00 – 4:00 बजे शाम तक 11kv सहिजना फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
Post Views: 716








