![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल एवं देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान रविवार को अपने लगातार 21वें दिन भी जारी रहा। आज का कार्यक्रम करमडीह स्थित ईंट-भट्ठा पर आयोजित किया गया। जहाँ देर से पहुंचे एसडीएम और उनकी टीम ने कामगार मजदूरों और उनके बच्चों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए।
रात्रि के समय ईंट भट्ठा पर पहुँचकर टीम ने वहां रह रहे पुरुषों, महिलाओं एवं छोटे बच्चों को स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोजे, कंबल सहित अन्य ऊनी एवं गर्म कपड़े प्रदान किए। ताकि ठंड के मौसम में उन्हें कुछ राहत मिल सके। शाम की ठिठुरन के बीच अचानक सहायता पाकर मजदूरों ने अभियान की सराहना की और इसे उनके लिए अत्यंत सहायक बताया। मौके पर भट्ठा मालिक, उनके मुंशी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। एसडीएम ने उन्हें सख्त हिदायत दी कि वे अपने इन कामगारों के सुख-दुख में यथा संभव मदद करेंगे। ससमय मजदूरी भुगतान करेंगे। साथ ही कोई भी नाबालिग बच्चा ईंट भट्ठा पर काम नहीं करेगा। इन मजदूरों के लिए समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने बताया कि खुशियां बांटने का यह अभियान बीते 21 दिनों से लगातार जिले के विभिन्न वंचित, दूरस्थ एवं श्रमिक बहुल क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। अब तक हजारों जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुँचाकर ठंड के मौसम में मानवीय संवेदना और सहयोग की गर्माहट पहुँचाई जा चुकी है। अभियान के लिए आवश्यक सामग्री समाज के भद्र नागरिकों, दानदाताओं एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से एकत्रित की जा रही है। सदर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि “यह अभियान समाज के उन वर्गों तक पहुँचने का प्रयास है, जो दिन-रात कठिन परिश्रम करते हैं और अक्सर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय महसूस न करे।”








