उपायुक्त ने जनसुनवाई के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

उपायुक्त ने जनसुनवाई के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गईं एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उक्त जनसुनवाई में सर्वप्रथम भवनाथपुर प्रखंड की मुन्नी देवी ने उपायुक्त को आवेदन समर्पित करते हुए भवनाथपुर प्रखंड में अवस्थित शिव शरण सेवा संस्थान हॉस्पिटल के संचालक सह चिकित्सक पर कई गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शिवशरण सेवा संस्थान अस्पताल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्लीनिकल ऐसब्लिसमेंट एक्ट के किसी भी मानक अर्हता को पूरा नहीं करता है। उन्होंने उक्त अस्पताल में इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही व चिकित्सक की अज्ञानता के कारण हुई मृत्यु का ताजा मामला बताया। उन्होंने बताया कि भवनाथपुर प्रखंड के ग्राम मकरी निवासी ईंदू देवी के इलाज में भारी लापरवाही बरतने के कारण मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी दोषारोपण किया है कि अस्पताल के चिकित्सक धर्मेंद्र मेहता द्वारा मरीज की वास्तविक स्थिति से उन्हें अवगत नहीं कराया गया एवं अंधेरे में रखकर पैसे की उगाही करती रही गई। अंत में मरीज की मृत्यु होने के पश्चात चिकित्सक द्वारा उन्हें एवं पूरे अस्पताल को छोड़कर फरार हो जाने की बात बताई। मुन्नी देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से उक्त अस्पताल के चिकित्सक धर्मेंद्र मेहता एवं शिव शरण अस्पताल पर उचित कार्रवाई करते हुए मृतका के परिजन को मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया गया है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त श्री यादव द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी को मामले की जांच करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई, गढ़वा को मृतका के बच्चों को मिलने वाले सभी सरकारी लाभों से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

डंडई प्रखंड निवासी ललन मेहता द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में अबुआ आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने की शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान उन्हें अबुआ आवास निर्माण की स्वीकृति मिली थी। जिसके प्रथम किस्त भुगतान के पश्चात प्लीन्थ लेवल तक उन्होंने कार्य संपन्न कर दिया है। परंतु दूसरा किस्त अब तक नहीं मिलने के कारण आवास निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। अतः उन्होंने अबुआ आवास के तहत दूसरी किस्त भुगतान कराने का अनुरोध किया है। ताकि आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जा सके। इसी प्रकार एक अन्य मामले में सगमा प्रखंड के घघरी निवासी आदरमनी देवी ने वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत हो जाने के बावजूद भी उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है। मेराल प्रखंड के बाना निवासी रामनाथ प्रजापति ने मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण कार्य हेतु सामग्री भुगतान की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में मनरेगा के अंतर्गत कूप निर्माण का कार्य मिला था। जिसके विरुद्ध वह निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर चुके हैं। निर्माण कार्य के विरुद्ध उन्हें मजदूरी का पैसा भुगतान कर दिया गया है। परंतु सामग्री भुगतान का पैसा अभी तक नहीं मिला है। बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने के बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने स्वयं का पैसा निर्माण कार्य में लगाने की बात बताई। जिसके चलते उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्होंने उक्त बकाया सामग्री की राशि भुगतान करने का अनुरोध किया है।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media