“आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान : जूटी गाँव में प्रवासी मजदूर परिवारों तक पहुँची मानवीय मदद

“आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान : जूटी गाँव में प्रवासी मजदूर परिवारों तक पहुँची मानवीय मदद


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सामाजिक सहभागिता और प्रशासनिक समन्वय से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के तहत आज यह कार्यक्रम जूटी गाँव में आयोजित किया गया। यहाँ निवास कर रहे प्रवासी मजदूर परिवारों के बीच पहुँचकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए गए।

कठिन परिस्थितियों में रह रहे इन परिवारों के लिए स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल एवं अन्य ऊनी कपड़े पाकर चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। बच्चों की मुस्कान और बुजुर्गों के शब्दों में दिखा आभार इस अभियान की सार्थकता को दर्शा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन अलग-अलग वंचित और श्रमिक बस्तियों में पहुँचकर यह संदेश दे रहा है कि प्रशासन और समाज मिलकर ही किसी भी सामाजिक चुनौती का बेहतर समाधान कर सकते हैं। अभियान का उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी जरूरतमंद स्वयं को अकेला महसूस न करे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media