इन्हें मिलेगा पूरा अंक,कह रहे अंचलाधिकारी मयंक


आशुतोष रंजन
गढ़वा

ऐसे तो पूरे झारखंड में खेल को बढ़ावा देने की कवायद चलती रहती है,लेकिन बात अगर हम गढ़वा की करें तो यहां जिला मुख्यालय के साथ साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जहां उनका एकमात्र मक़सद होता है युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को निखारना,ऐसा ही एक खेल यानी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित स्वर्गीय विमल सिंह नगर सुखबाना में किया गया है,जहां युवा आज से अपने खेल का मुजायरा करेंगें।

ग्रामीण खेल प्रतिभा निखारने की हुई अभिनव पहल: – अपने पिछड़े पंचायत को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ग्रामीण युवकों में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मुखिया सुरेंद्र यादव द्वारा आज स्वर्गीय विमल सिंह नगर गांव सूखबाना में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता की शुरुआत गढ़वा अंचल पदाधिकारी मयंक भूषण,शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार,नवादा मुखिया सुरेंद्र यादव एवं उड़सुगी पंचायत मुखिया राजन उरांव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गई,उधर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की गई,साथ ही प्रतिभागियों के साथ मौक़े पर मौजूद सैकड़ो लोगों को संबोधित किया गया,अपने संबोधन में अतिथियों ने क्या कहा आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

कह रहे अंचलाधिकारी मयंक: – गांव में खेल आयोजन को ले कर इन्हें मिलना चाहिए प्रोत्साहन का पूरा अंक,कह रहे मयंक,जी हां क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य उदघाटनकर्ता गढ़वा अंचलाधिकारी मयंक भूषण ने अपने संबोधन में कहा की ऐसे तो जिला मुख्यालय के साथ साथ गांव इलाक़े में भी खेल आयोजन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है,जिसकी प्रतिबद्धता कई खेल आयोजनों में अधिकारियों की मौजूदगी से परिलक्षित होती रहती है,लेकिन किसी पंचायत प्रतिनिधि द्वारा अन्य विकसित कार्यों से इतर ग्रामीण युवकों में छुपी खेल प्रतिभा को निखारने के लक्ष्य के साथ ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है,तभी तो हमने कहा की इन्हें प्रोत्साहन का पूरा अंक मिलना चाहिए,खेल का आयोजन तो ज़रूर हुआ है पर खिलाड़ियों को मैदान के कारण अपनी प्रतिभा का बेहतर मुजायरा करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है,क्योंकि मैदान काफ़ी उबड़ खाबड़ है,लेकिन इस पंचायत में एक खेल मैदान को विकसित किया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को खेलने में कोई परेशानी ना हो।

कह रहे थाना प्रभारी चंदन: – एक रोज़ गांव के खिलाड़ियों का होगा बड़े स्तर पर अभिनंदन,कह रहे चंदन”,उधर शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा की आज भले कोई इन ग्रामीण युवाओं को कमतर आंके पर इस विषम हालात वाले मैदान में भी जिस तरह इनके द्वारा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की जा रही है उसे देख कर यही कहा जाना चाहिए की अगर इन्हें बेहतर संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो इनके अंदर भी सचिन,धोनी और कोहली बनने की क्षमता है,और वो वक्त भी आएगा जब बड़े स्तर पर इनका अभिनंदन होगा।

उसी तरह विकसित करूंगा एक खेल मैदान: – जिस तरह कर रहा हूं एक एक कर समस्या का निदान,ठीक उसी तरह विकसित करूंगा एक खेल मैदान”,उक्त पंक्ति के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करने वाले मुख्य आयोजनकर्ता सह नवादा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने कहा की एक जब किसी खेल आयोजन में शिरकत करता था तो दिल में यही सोच बलवती होती थी की कभी मेरा भी वक्त आएगा तो मैं भी अपने यहां खेल का आयोजन कराऊंगा ताकि अपने यहां के युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौक़ा मिल सके,और आज अपने सोच को साफलीभूत किया,यह पहला आयोजन है,अब लगातार ऐसे आयोजन किए जायेंगें ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का एक बेहतर और माकूल प्लेटफार्म मिल सके।

कह रहे मुखिया राजन: – प्रतियोगिता के मौक़े पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ साथ आम लोगों से मुखातिब होते हुए उड़सुगी पंचायत के मुखिया राजन उरांव ने कहा की आज खेल में हर किसी को दिल से रुचि लेने की जरूरत है ताकि जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर खेल का आयोजन हो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा निखर सके,साथ ही कहा की मैं भी अपने पंचायत में विकासीय योजनाएं कार्यान्वित कराने के साथ साथ क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराऊंगा।

इनकी भी रही मौजूदगी: – उक्त खेल प्रतियोगिता के शुरुआत के मौके पर इनके अलावे विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू,विकास यादव,संदीप कुमार,अरुण कुमार,शंभू कुमार,मनीष कुमार,राजन कुमार सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।