विदेश से देश में गोल्ड लायेंगें हमारे ये खिलाड़ी: अलखनाथ पांडेय


आशुतोष रंजन
गढ़वा

आरकेबीएस संस्थान में खेले जा रहे 13 वीं गढ़वा जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंतर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एनटीसीए ने तीन गोल्ड चार सिल्वर,पांच ब्रॉन्ज के साथ बारह पदक लाकर चैम्पियन बना,वहीं शांति निवास उच्च विद्यालय तीन गोल्ड,दो सिल्वर,दो ब्रॉन्ज के साथ सात पदक हासिल कर उप विजेता बना,स्वामी विवेकानंद एकेडमी दो गोल्ड,एक सिल्वर चार ब्रॉन्ज के साथ 9 पदक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा,गोविंद हाई स्कूल दो गोल्ड,एक सिल्वर तीन ब्रॉन्ज के साथ छह पदक ले कर चौथे स्थान पर,उधर आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज के साथ दस पदक हासिल किए,आर के पब्लिक स्कूल दो ब्रॉन्ज पदक और बीएनटी संत मैरी एक ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया,वहीं ओपेन वर्ग में स्काई टेबल टेनिस एकेडमी ने पांच पदक प्राप्त किया,सभी विजेता प्रतिभागियों को संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, उपाध्याय धनंजय सिंह,नंद कुमार गुप्ता,सुशील केशरी,अशोक दुबे सचिव आनन्द सिन्हा,कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे,सह सचिव प्रिंस सोनी,अजय ठाकुर,अमोद पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।

विदेश से देश में गोल्ड लायेंगें हमारे ये खिलाड़ी: – पुरस्कार वितरण के पश्चात सबसे मुखातिब होते हुए संरक्षक अलख नाथ पांडेय ने कहा की आज अपने जिला के विभिन्न स्कूली बच्चे जो टेबल टेनिस के महारत खिलाड़ी के रूप में खेल का बेहतर मुजायरा कर रहे हैं,इनके इस खेल को देख कर उस क्षण को याद करते हुए भावुक हो जाता हूं जब संघ के पास एक अदद टेनिस टेबल नहीं था,लेकिन हम सबों के दिल में इस क्षेत्र में भी कुछ कर गुजरने का जज़्बा था जो परवाज़ लिया और आयोजन शुरू हुआ,और आज तेरहवें आयोजन के बाद हम बिना हिचक के यह कह रहे हैं की आज हमारे पास दर्जन से ज्यादा ऐसे नेशनल स्तर के खिलाड़ी हैं जिनके आगे टेनिस रैकेट उठाने में बाहर के खिलाड़ी हिचकते हैं,संघ के हम सबों का हौसला तब और बढ़ जाता है जब बाहर के प्रदेशों में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में बेहतर खेलते हुए अपने यहां के खिलाड़ी हर बार मेडल लाते हैं,लेकिन कसक अभी भी है की टेबल टेनिस खेल को ले कर जितनी सुविधाएं होनी चाहिए वो अभी भी नहीं है,बस ज़रूरत है उन सभी सुविधाओं से खिलाड़ियों को परिपूर्ण करने की क्योंकि हम सबों ने जो ख़्वाब देखा है विदेश से अपने देश में गोल्ड लाने की उसे अपने खिलाड़ी ज़रूर पूरा करेंगें।