आपकी इस बड़ी उपलब्धि से आह्लादित हूं: मिथिलेश ठाकुर


आशुतोष रंजन
गढ़वा

विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप 2023 का आयोजन स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में एक अगस्त से आयोजित किया गया था जिसमें पूरे विश्व की 142 टीमें शामिल थीं,इस चैंपियनशिप में रोड इवेंट,ट्रैक इवेंट,माउंटेन बाइक,बी एन एक्स के साथ ही पारा साइकिलिंग की टीमों ने भाग लिया,उक्त विश्व साइकिलिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर गढ़वा लौटने पर आज रामसाहू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के मंच पर गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार मंत्री एवं फुटबॉल संघ झारखंड के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा शैलेंद्र पाठक को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए गढ़वा जिला फुटबॉल संघ की तरफ से शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आपकी इस बड़ी उपलब्धि से आह्लादित हूं: – सम्मानित करते हुए मंत्री ने कहा कि आपकी उपलब्धियों से हम सभी आह्लादित हैं,और कामना करते हैं कि आप इसी तरह अनवरत जिले का नाम रौशन करते रहें।

इनकी भी रही मौजूदगी: – आज के इस मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर,उपविकास आयुक्त राजेश कुमार राय,जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव गढ़वा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा,खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा सामाजिक सुरक्षा निदेशक नीतेश कुमार निशांत,जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी,जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह,कमलेश पांडेय,अतुल मिश्रा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी, जेएमएम जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,विधायक के बिजली विभाग प्रतिनिधि नशीम अख्तर,ओमप्रकाश गुप्ता,राजेश कुमार चंद्रवंशी,किशोर कुणाल,नीलकंठ सिंह,विजय सिंह,लक्ष्मणराव,धर्मेंद्र पाल,सतेंद्र प्रसाद यादव,जेम्स बाड़ा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।