गढ़वा में होने जा रही एक और संस्था की शुरुआत, जो कराएगी ग़रीब बेटियों की सामूहिक शादी

गढ़वा में होने जा रही एक और संस्था की शुरुआत, जो कराएगी ग़रीब बेटियों की सामूहिक शादी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अगर आप गढ़वा से ताल्लुक रखते हैं तो इस जानकारी से तो वाक़िफ होंगे ही की जिला के रंका अनुमंडल क्षेत्र निवासी युवक विकास माली द्वारा आज कई सालों से ग़रीब,अनाथ बेटियों की सामूहिक शादी कराई जा रही है,अब तलक उनके द्वारा तरह हज़ार बेटियों की शादी कराई जा चुकी है,अगला आयोजन इसी गढ़वा में 19 फ़रवरी को है,जिस रोज़ 251 बेटियों की सामूहिक शादी कराई जाएगी,लेकिन आज आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करा दें कि विकास माली के अलावे इसी गढ़वा में एक युवक द्वारा ही अपने कुछ मित्रों के सहयोग से एक संस्था की शुरुआत की जा रही है,जिसके द्वारा सामाजिक कार्यों के ज़रिए समाज की सेवा करने के साथ साथ ग़रीब,असहाय एवं अनाथ बेटियों की सामूहिक शादी कराई जाएगी,उक्त युवक द्वारा सारी जानकारी भले दी गई पर ख़बर में ख़ुद के नाम का उल्लेख नहीं करने का अनुरोध किया गया है क्योंकि एक ओर संस्था के ऊपर कोई व्यवधान ना आवे तो वहीं दूसरी ओर जब तक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह की तिथि तय नहीं कर ली जाती है तब तक वो गौण रहना चाह रहा है,लेकिन युवक द्वारा यह ज़रूर कहा गया है कि उसे भी लोग सहयोग करें ताकि वो ग़रीब बेटियों की शादी कराने के अपने उद्देश्य में सफ़ल हो सके।

Tags