रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” का सेवा संकल्प

रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” का सेवा संकल्प

दिवंगत आशुतोष रंजन,
आकाश लोहार
गढ़वा

ख़ुद के साथ साथ अपने परिवारजनों के 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूजा पाठ कर और पार्टी नहीं किया करते समाजसेवा की जीवंत मिशाल पेश करते हैं गढ़वा के समाजसेवी,तभी तो शहर के रोटरी क्लब “उदय” के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप केशरी द्वारा अपने माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर,फल,ब्रेड और बिस्कुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” के पूर्व अध्यक्ष द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल,ब्रेड और बिस्कुट का वितरण कर सभी दिवंगत आत्मा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

मरीजों की सेवा में क्लब के द्वारा विशेष योगदान :- ऐसे सराहनीय कार्य में रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” के अध्यक्ष सह सीए दिवाकर सिंहा के नेतृत्व में चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी डीएस डॉ.टी.पीयूष,सर्जन डॉ.स्नेह लता एवं डॉ.नौशाद आलम के कर कमलों द्वारा मरीजों को फल एवं खाद्य सामग्री की वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख रूप से निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संतोष केशरी भी मौजूद रहे,उसके अलावा क्लब के सचिव मनीष कमलापुरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे,सीए ऋषभ सिंहा,दिलीप शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अनु दुबे,विजय सोनी,प्रदीप केशरी के बड़े भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं क्लब के सभी सदस्य इस सराहनीय कार्य में शामिल हुए।

कर के गढ़वा को सन्न,छोड़ कर चल दिए पत्रकार आशुतोष रंजन :- अपनी बेबाक लेखनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे,उनकी कलम की गूंज दूर तक सुनाई देती थी,उन्होंने अपने जीवन में पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया था,उनकी लेखनी से न सिर्फ समाज में जागरूकता आई,इस कार्यक्रम के अंत में जिले के वरिष्ठ युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया,इधर रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” के बैनर तले क्लब के सदस्यों और पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार चंदन कश्यप,धर्मेंद्र सिंह,विनय पांडेय, अभिमन्यु पाठक,सोनू कुमार,रजनीश ठाकुर,विकाश जायसवाल सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” का सेवा संकल्प :- क्लब ने हर वर्ष इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया,जिससे जरूरतमंदों को सहायता मिल सके और समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे,रोटरी क्लब गढ़वा “उदय” के इस नेक कार्य ने समाज सेवा की भावना को और मजबूत किया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media