मैं चुनावी वादा नहीं,आपकी ज़रूरत को पूरा कर रही हूं: पिंकी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

नगर परिषद गढ़वा के द्वारा वार्ड संख्या 21 में पुरनचंद चौक के पास भीषण गर्मी के मद्देनजर एवं पेयजल की आवश्यकता को देखते हुए,साथ ही वहां के लोगों की मांग पर आज राजेन्द्र ठाकुर के घर के सामने सार्वजनिक जल मीनार का उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी एवं वार्ड पार्षद 21 रिंकू कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से विशेष पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़कर किया गया,इस भीषण गर्मी में चापानल में पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था,जिसे नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी द्वारा शिद्दत से महसूस करते हुए एक पहल के तहत उक्त चापानल में भरपूर मात्रा में पाइप डालकर तथा समरसेबल के साथ स्टैंड पर टंकी लगाकर नल दिया गया है,जिससे कि उस चौक पर रहने एवं वहां से हो कर गुजरने वाले राहगीरों को अब पानी की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा।

आपकी ज़रूरत को पूरा कर रही हूं: – नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र अंतर्गत कहीं से भी ऐसी समस्या सामने आएगी तो वहां पर भी चापानल में समरसेबल एवं टंकी लगाकर वहां के लोगों को पानी नगर परिषद गढ़वा की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा,किस तरह नगर परिषद क्षेत्र का विकास हो रहा है यह ज़ुबान से बताने की नहीं बल्कि नज़रों से नज़र करने की बात है,विकास के हर आयाम को वृहद पैमाने पर गढ़ा जा रहा है,साथ ही कहा की राजनीति ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां लोग हर काम चुनाव को केंद्र में रख कर किया करते हैं,पर मैं उससे बिल्कुल इतर बस आपकी ज़रूरत को ध्यान में रखती हूं,जहां भी जिस वार्ड में जिस काम की ज़रूरत है उसे प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जा रहा है,मेरे साथ साथ उपाध्यक्ष,कार्यपालक पदाधिकारी और सभी वार्ड पार्षद का बस एक मात्र उद्देश्य है की क्षेत्र को इस रूप में विकसित किया जाए ताकि आने वाले वक्त में गढ़वा नगर परिषद राज्य में विकास के मामले में सबसे अगली पंक्ति में शुमार हो।

ये भी रहे मौजूद: – इस मौके पर मुख्य रूप से शंभू ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,सोनू केसरी,शुभम केसरी, कलिंदा देवी,लाल परी देवी,मीरा देवी,राधिका देवी,ममता देवी,केशरी देवी,कंचन देवी,कोशिला देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।