सबको करना चाहिए रक्तदान: मंत्री मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अगर आपसे उनका दिली जुड़ाव नहीं होता तो ग्यारह साला संघर्ष के बाद आप उन्हें अपना जनप्रतिनिधि नहीं चुनते,लेकिन अब तो आज से दिली जुड़ाव के साथ साथ उनसे आपका खून का रिश्ता हो जाएगा,आप यहां पूछिएगा की मैं किसके बारे में बात कर रहा हूं,जिनसे आपका ऐसा रिश्ता जुड़ जाएगा तो बताऊं की मैं चर्चा यहां गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कर रहा हूं,अब सवाल उठता है की कैसे उनसे रिश्ता खून का जुड़ेगा तो इसके लिए आप हमारे इस ख़ास ख़बर को पढ़िए।

अब तो मंत्री से आपका खून का रिश्ता हो जाएगा: – मुझे बताना है की मंत्री से खून का रिश्ता कैसे हो जाएगा,तो इसके पहले मैं बताऊं क्या आप ख़ुद से बखूबी वाकिफ़ हैं की मिथिलेश ठाकुर का बचपन गढ़वा में ही गुजरा है,बचपन से युवावस्था तक वो यहीं पढ़ और खेल कर गुजारे हैं,हम आप नौकरीपेशा में आने के बाद लाख बाहर रहें पर जन्मस्थल से एक दिली जुड़ाव होता है,ठीक उसी तरह का जुड़ाव मंत्री का भी गढ़वा से है,तभी तो लंबे संघर्ष के बाद जब लोगों ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना तो वो भी अपने उस जन्मस्थल जिसे उन्होंने बचपन से ले कर अपने संघर्ष काल तक अविकसित,बदहाल और अनगढ़ देखा था,जिसे ले कर उनके मन में एक कसक था,जिस कसक को वो किस रूप में दूर कर रहे हैं और किस तरह अनगढ़ गढ़वा को गढ़ रहे हैं उसे बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप प्रतिरोज़ नहीं बल्कि प्रतिक्षण नज़र कर रहे हैं,अब उनका आपसे और आपका उनसे जो दिली जुड़ाव है वो कैसे खून के रिश्ते में बदल जाएगा इस बावत आपको बताएं की आज मंत्री ने रक्तदान किया,परशुराम जयंती के मौक़े पर मंत्री के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मिला कर कुल दस लोगों ने रक्तदान किया,यानी की दस यूनिट रक्तदान हुआ,अब आप ख़ुद समझिए की अगर हम आप बीमार होते हैं और खून की ज़रूरत होगी तो वही खून हमारे रगों में पहुंचेगा,तो क्या खून का रिश्ता नहीं हो जाएगा.?,बस इसीलिए मेरा कहना है की अब तो मंत्री से खून का रिश्ता हो जाएगा।

सबको करना चाहिए रक्तदान: – उधर मौक़े पर मंत्री ने कहा की यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है जहां मैं कोई बड़ी बात बोलूं,मैं वो काम कर रहा हूं जो मैं अपने गढ़वा के लोगों के लिए अनवरत कर रहा हूं,और मेरा ऐसा करना दायित्व है क्योंकि मैं कुछ भी यहां के नेता के रूप में नहीं ख़ुद को यहां का बेटा समझ कर करता हूं,जहां तक बात रक्तदान का है तो मुझे बराबर जानकारी मिलती रहती है की यहां प्रतिरोज़ लोगों को रक्त की ज़रूरत पड़ती है,जैसे ही जानकारी मिलती है उन्हें केवल यहां ही नहीं बल्कि राज्य मुख्यालय के अस्पतालों में भी रक्त उपलब्ध कराता हूं,ऐसे में आज सोचा की क्यों नहीं ख़ुद भी रक्तदान किया जाए,और ख़ुद के साथ साथ अपने कार्यकर्ताओं से भी रक्तदान कराया,मंत्री ने कहा की जब भी आपको मालूम चले की किसी को रक्त की ज़रूरत है तो बिना संकोच किए रक्तदान करना चाहिए,क्योंकि आपका रक्तदान करना किसी के जीवन को महफूज़ रखेगा।

इन्होंने भी किया रक्तदान: – मंत्री के साथ साथ रक्तदान करने वालों में संदीप दुबे,धीरेंद्र चौबे,जफर खान,सत्यम सिंह,मनोज झा,गुड्डू पांडेय,विष्णु सिंह,लक्ष्मी जी,मयंक द्विवेदी का नाम शामिल है।

दो मरीजों को मंत्री ने रक्त उपलब्ध भी कराया : – मंत्री गढ़वा के लोगों को ले कर कितना सजग हैं यह एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी प्रतिरोज़ की विकासीय कार्यशैली से परिलक्षित होता है,आज जहां एक ओर उनके द्वारा रक्तदान किया गया वहीं अस्पताल में पहुंच इलाजरत मरीजों का हाल जानने के क्रम में जैसे ही उन्हें जानकारी हुई की दो मरीजों को तत्काल रक्त की आवश्यकता है तो उन्होंने दान किए हुए दस यूनिट रक्त में से उन्हें दो यूनिट उपलब्ध कराया।

ये भी रहे मौजूद: – मंत्री और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किए जाने के मौक़े पर सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह,उपाधीक्षक अवधेश सिंह,डॉक्टर कमलेश कुमार,डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह,झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान,सचिव मनोज ठाकुर,विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू,केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे,आशुतोष पांडेय,हेमंत गुप्ता,अविनाश दुबे उर्फ टुनटुन,राजा सिंह,चंदन पासवान,मासूम खान,अभिषेक दुबे,गुंजन धर दुबे,नवीन तिवारी सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।