अनुपस्थित मिली सहिया,दिया कार्यमुक्त करने का निर्देश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का ससमय अनुश्रवण हेतु आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय मझिआंव,कांडी और बरडीहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय से संचालित हो रही योजनाओं के लिए मझिआंव के रामपुर पंचायत भवन के सभागार में उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा समीक्षा बैठक किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कांडी,बरडीहा एवं मझिआंव द्वारा अपने प्रखंड में संचालित कार्यो की अद्यतन प्रतिवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण,15वें वित्त के तहत संचालित योजना,मनरेगा, जेएसएलपीएस,राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज,अन्य रेवेन्यू एवं विकास योजनाओं से संबंधित मामले की गहन समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने एक एक कर प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एंप्लॉयमेंट जेनरेशन,100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं,एरिया मॉनिटरिंग,आंगनवाड़ी केंद्र, आधार एंट्री,रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना की भी समीक्षा कर ससमय क़िस्त की राशि का भुगतान लाभुकों को करने एवं लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना अंतर्गत खेल मैदान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत करने हेतु निदेश दिया गया। साथ हीं कन्वर्जेंस स्किम यथा वर्मी कंपोस्ट,RWHS, सोकपिट एवं अन्य GPDP entry कराने हेतु निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने पद के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्यों को पूर्ण करने की बात कही।

डीसी ने किया क्षेत्र भ्रमण: – बैठक से पूर्व उपायुक्त ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कांडी प्रखंड के श्रीनगर नाव घाट,बन रहे पुलिया, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के क्रम में सेविका सुनैना देवी अनुपस्थित पाई गई,साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गर्म भोजन नही दिए जाने की भी शिकायत मिली,उपायुक्त ने सेविका के कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सीडीपीओ कांडी को तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित सेविका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया।

इनकी भी रही मौजूदगी: – उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्त्ता, पंकज कुमार सिंह,निदेशक डीआरडीए-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन समेत सभी परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए,सभी सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए,जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),डी०पी०एम०,पंचायत स्वयं सेवक,सभी पंचायत के मुखिया एवं प्रमुख,अंचल अधिकारी,कांडी बरडीहा एवं मझिआंव अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा),Policy Fellow,सी०एस०सी० प्रबंधक, गढ़वा,सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,ग्राम रोजगार सेवक, प्रखण्ड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास),15वें वित्त एवं पंचायती राज अंतर्गत सभी कर्मी,पंचायत सेवक,ग्राम रोजगार सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (जे०एस०एल०पी०एस०),अंचल कार्यालय के सभी कर्मी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।