लक्ष्य है शहर को अपराध मुक्त बनाना: चंदन कुमार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में काम कर रही जिला पुलिस टीम गढ़वा को पूरी तरह अपराध मुक्त बनाने की दिशा में अनवरत प्रयासरत है जिसमें लगातार सफ़लता भी हासिल हो रही है,ऐसे में बात अगर शहर थाना की करें तो पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रभारी चंदन कुमार भी बेहद संजीदगी से काम करते हुए शहर को अपराध मुक्त बनाने के निमित प्रयासरत हैं,ताज़ा गिरफ़्तारी की बात करें तो शहर मुख्यालय निवासी एक युवक वरुण केशरी को गिरफ्तार किया गया है,किस आरोप में उसकी गिरफ़्तारी हुई इस बावत आपको बताएं की उस पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है,पिछले दिनों पुलिस द्वारा इंदिरा गांधी रोड के एक घर से विवाहिता के शव को पंखे से झूलते हुए हालात में बरामद किया गया था,उसकी पहचान वरुण केशरी की पत्नी नीतू के रूप में हुई थी,उधर शव के पोस्टमार्टम कराने वक्त पहुंचे उसके मायके वालों द्वारा वरुण के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा गया था की वरुण द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया जाता था,साथ ही हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन भी दिया गया था,उसी आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरुण केशरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लक्ष्य है शहर को अपराध मुक्त बनाना: – उधर शहर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा की अपने पुलिस कप्तान के कुशल नेतृत्व में हम सभी एक टीम वर्क के तहत काम कर रहे हैं,जिस तरह अनथक प्रयास करते हुए जिला को नक्सल मुक्त बनाया गया ठीक उसी तरह शहर के साथ साथ गढ़वा को अपराध और नशामुक्त बनाने का लक्ष्य है,उसी लक्ष्य को आत्मसात करते हुए अनवरत पुलिसिया कार्य हो रहा है, जिसमें सफ़लता भी हासिल हो रही है,ज़रूरत है सभी के सहयोग की ताकि अपने गढ़वा को जल्द अपराध और नशामुक्त बनाया जा सके।