कमरा नहीं खोलने पर नर्स को देते हैं गाली


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अब तलक हम आप यही सुनते आए हैं की होटल में अपने महिला मित्र के साथ पहुंच लोग मात्र एक घंटे के लिए कमरा बुक करते हैं,लेकिन शायद ही आपने सुना होगा की कोई किसी अस्पताल में पहुंचे और उसी एक घंटा के लिए कमरा खोजे,यह वाक्या कहीं बाहर किसी प्रदेशों में नहीं बल्कि अपने गढ़वा जिला मुख्यालय में अवस्थित सदर अस्पताल में उस वक्त गुजरा जब एक व्यक्ति द्वारा नर्स से यह कहा गया की कोई आम कमरा नहीं बल्कि एयरकंडीशन वाला कमरा खोल दीजिए,नर्स से पूछा गया की आपको क्या हुआ है,क्या तबियत खराब है,डॉक्टर से दिखाए हैं,भर्ती होने का पर्चा है,तो जवाब मिला की नहीं,बस आप एक घंटा के लिए खोल दीजिए मुझे आराम करना है,बताया जा रहा है की उसके साथ एक महिला भी थी,जहां तक अस्पताल का नियम है की अगर आप बीमार हैं तो पहले आपको डॉक्टर देखेंगे,जांच होगा और वार्ड में एक बेड आपको उपलब्ध होगा जहां आपका इलाज़ शुरू होगा,लेकिन अगर आपको स्पेशल कमरा चाहिए तो उसके लिए आपको प्रबंधन को आवेदन देना होगा,स्वीकृत होने के उपरांत आपको कमरा मिलेगा,पर शायद ही यह नियम है की किसी महिला मित्र के लिए आपको एक घंटा के लिए होटल के मानिंद कमरा उपलब्ध होगा,लेकिन ऐसा वाक्या तो आज गुज़रा,उधर जब नर्स द्वारा कमरा नहीं खोला गया तो उसे उक्त व्यक्ति द्वारा गाली भी सुननी पड़ी।