अनवरत रंग ला रही मंत्री मिथिलेश की पहल


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अनगढ़ गढ़वा को विकास के चाक से गढ़ने के ख्याल से विधायक और फिर मंत्री बने मिथिलेश ठाकुर द्वारा विकास के हर क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़े जा रहे हैं,उसी फेहरिस्त में आज एक और नाम जुड़ा डिग्री कॉलेज का,आपको बताएं की शिक्षा के मामले में अपने विधानसभा क्षेत्र सहित गढ़वा को समृद्ध बनाने की दिशा में अनवरत प्रयासरत मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रंका अनुमंडल में एक डिग्री कॉलेज की मांग की गई थी,उसी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा डिग्री कॉलेज की सौगात दी गई।

डिग्री कॉलेज की सौगात: यहां बताएं की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है,मालूम हो कि 2008 से पूर्व रंका गढ़वा सदर अनुमंडल अंतर्गत आता था,अनुमंडल बनने के बाद से रंका वासियों की डिग्री कॉलेज को लेकर मांग की जा रही थी,गढ़वा विधायक सह मंत्री और जिलावासियों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जनहित में डिग्री कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया है,रंका में डिग्री कॉलेज शुरू होने से युवाओं को उच्च शिक्षा के कई अवसर प्राप्त होंगे और भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।