अब तक तेरह हज़ार गरीब बेटियों की सामूहिक शादी करा चुका है कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी


आशुतोष रंजन
गढ़वा

सामूहिक शादी समारोह का आयोजन कर अब तक तेरह हज़ार गरीब असहाय बेटियों की शादी कराने के बाद कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा अगली कड़ी में झारखंड के गढ़वा में आगामी 6 दिसंबर को 101 गरीब असहाय बेटियों की शादी आयोजन को सफल बनाने को ले कर संस्था के सचिव विकास कुमार माली द्वारा पलामू प्रमंडल में पदस्थापित पदाधिकारियों से से मिलकर जहां एक ओर उन्हें आयोजन में शिरकत करने को ले कर निमंत्रित किया जा रहा है तो वहीं उनसे प्रशासनिक व्यवस्था की मांग करने के साथ साथ सहयोग भी मांगा जा रहा है,आज उनके द्वारा पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन से मुलाकात की गई,उक्त मुलाकात के दौरान उन्हें निमंत्रित करने के साथ साथ संस्था द्वारा किए गए अब तक के आयोजन की सचित्र जानकारी दी गई।

बस इसीलिए प्रशासनिक सहयोग मांग रहे विकास माली: – सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी की ओर से 6 दिसंबर को गढ़वा जिला के टाउन हॉल मैदान में 101 गरीब बेटियों की शादी आयोजन का समय निर्धारित कर दिया गया है,जिसे लेकर वो विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी से मुलाकात कर रहे हैं,कहा कि संस्था के पदाधिकारी गांव गांव जा कर सर्वे करने का काम कर रहे हैं,उस दरम्यान कुछ असामाजिक तत्वों व्यवधान डालने की कोशिश की जा रही है,जिस खातिर वो द्वारा प्रशासन से मदद का अनुरोध कर रहे हैं,साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गढ़वा के लिए यह सामूहिक शादी आयोजन एक मिसाल कायम करेगा,कहा कि 6 दिसंबर के दिन गढ़वा पूरी तरह बदला बदला सा नज़र आएगा।

ये भी रहे मौजूद: – इस मौक़े पर सचिव के साथ हसीबुल्ला अंसारी,अयूब खान,टिंकू तिवारी, अमानत खान सहित कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।