हर घर में प्रति व्यक्ति को मिलेगा 55 लीटर पानी : मंत्री मिथिलेश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा बुधवार को मेराल प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंच पूजा अर्चना कर मां से आशीर्वाद लेने के साथ साथ गढ़वा के सुख, शांति,समृद्धि एवं विकास की कामना की,सभी पूजा समितियों को उनके द्वारा सहयोग राशि भी प्रदान किया गया,इसी दरम्यान उन्होंने अटौला स्थित शिव मंदिर मंडप एवं छपरवार स्थित देवी मंडप का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन भी किया,पूजा समिति के लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया,साथ ही मंत्री द्वारा भी समिति के लोगों को सम्मानित किया गया।

JMM का कार्यकर्ता हो या हो आदमी विधायक का : – मौके पर मंत्री ने सभी को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवी मां के आशीर्वाद एवं आप सभी के सहयोग से ही आज जहां एक तरफ़ अनगढ़ गढ़वा को नए सिरे से गढ़ने में प्राणपन से जुटा हूं,वहीं पूरे राज्य का भी काफी तेजी से बेहतर विकास हो रहा है,कहा कि गढ़वा में पानी की काफी समस्या बनी रहती है,लेकिन बहुत जल्द यह समस्या दूर होगी,आगामी दो साल के अंदर हर घर में नल से पानी पहुंचेगा,अब किसी को पानी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा,साथ ही कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर के हिसाब से पानी मिलेगा,यदि कभी 55 लीटर से कम प्रति व्यक्ति पानी मिले तो आप ठेकेदार को बांधकर घर में रख लें,यदि आपको पूरा पानी नहीं मिलता है, तो ठेकेदार का भी खाना पानी बंद कर दें,उन्होंने कहा कि अपने हक एवं अधिकार लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा,अपना अधिकार लड़कर लेना होगा,यदि ग्रामीण जागरूक नहीं होंगे तो ठेकेदार खर्च बचाने के लिए कम मोटर चलाकर कम पानी भी आपूर्ति कर सकता है,इसके लिए ग्रामीणों की जागरूकता जरूरी है,मंत्री ने कहा कि जब तक हर घर में नल से जल नहीं पहुंचता है तब तक के लिए उनके द्वारा मुख्यमंत्री से लड़कर प्रत्येक पंचायत में 10-10 चापाकल लगवाने की व्यवस्था की गई है,इसका टेंडर भी हो चुका है,यथाशीघ्र चापाकल लगाने का कार्य पूर्ण होगा,कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा आवश्यकतानुसार चयनित स्थान पर ही चापाकल लगेगा,ऐसा नहीं होगा कि झामुमो के नेता, कार्यकर्ता हैं,विधायक के आदमी हैं तो उनके आंगन में चापाकल लगे,ऐसा कभी नहीं होगा,जहां जरूरत हो वहीं लगेगा,मंत्री ने कहा कि दिल्ली के गद्दी पर जो लोग बैठे हैं वो झारखंड की जनता को कितना परेशान कर रहे हैं यहां के गरीबों को आवास तक नहीं दिया गया,सब कुछ माता रानी देख रही हैं,निश्चित रूप से ऐसे लोगों को सबक सिखायेंगी। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट की ज़रूरी बैठक है फिर भी मैं शामिल नहीं हुआ,अपने क्षेत्र की जनता के बीच उनकी समस्या दूर करने के लिए साथ में हूं।

ये भी रहे मौजूद : – मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नीतेश सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रेखा चौबे,आईटी सेल प्रभारी दिलीप गुप्ता,मेराल प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद,सचिव राजेश बैठा,सुड्डू, मिथिलेश देव,राजेंद्र चौधरी, धर्मराज भारती,दयानंद तिवारी, उदय तिवारी,नंदू तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी,गंगा चंद्रवंशी,रमेश पाल, जयनंदन सिंह,बबीता देवी, सुजाता सिंह,लव कुमार,ललन चंद्रवंशी,प्रदीप साव,अनिल साह, लालबिहारी प्रजापति,अवधेश पासवान एवं ब्रजेश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद रहे।