आकलन करेंगें भाजपा नेता या करेंगें पलटवार..?


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनाए जाने के बाद जहां एक ओर उनकी पार्टी यानी भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है,बधाई तो विपक्ष की ओर से भी दी जा रही है लेकिन उस बधाई के साथ साथ चुटकी भी ली जा रही है,जहां एक ओर भाजपा नेता राज्यपाल बनाए जाने को ले कर उन्हें सम्मानित किया जाना एवं उन्हें पदोन्नति बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर राज्य का सत्तापक्ष बधाई देने के साथ साथ बात ही बात में चुटकी भी ले रहा है,किसके द्वारा क्या कहते हुए चुटकी ली गई,आइए आपको बताएं।

क्या बाहर का रास्ता दिखा दिया गया : – एक कार्यक्रम में मौजूद गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जब मीडिया द्वारा रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने के बावत पूछा गया तो उनके द्वारा बिना देर किए कहा गया की आप सभी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा करते हैं तो निश्चित रूप से नज़र किए होंगें की मैं अपने फेसबुक और ट्विटर के ज़रिए बधाई दिया हूं और जब आप लोग अभी पूछ रहे हैं तो एक बार फ़िर से बधाई दे रहा हूं,लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आप लोग जिस तरह किसी भी विषय पर आकलन किया करते हैं तो इस विषयक भी आकलन कीजिए की रघुवर दास को राज्यपाल बना कर उन्हें सम्मानित करते हुए पदोन्नति दी गई या उन्हें राह दिखा दिया गया,साथ ही साथ उनके द्वारा कहा गया की जिस तरह झारखंड की राजनीति में उनके रूप में एक मजबूत ओबीसी चेहरे की जरूरत थी,ऐसे वक्त में उन्हें राज्यपाल बनाया जाना कितना तर्कसंगत है यही तो मुख्य रूप से आकलन का विषय है।

क्या आकलन करेंगें भाजपा नेता या करेंगें पलटवार: – अपने नेता को संवैधानिक पद से नवाज़े जाने पर आह्लादित हो अनवरत बधाई का सिलसिला जारी रखने वाले जिला से ले कर राज्य तलक के भाजपा नेता मंत्री के इस बात पर सही में ख़ुद से भी आकलन करते हैं राजनीतिक बयानबाजी की तरह पलटवार करते हैं यह देखना भी दिलचस्प होगा।