दो दर्जन से ज्यादा लोग झामुमो में हुए शामिल


आशुतोष रंजन
गढ़वा

जब कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतता है तो उसके साथ होने और उसकी पार्टी में लोग शामिल होने लगते हैं,लेकिन राजनीतिक गलियारे का एक ऐसा भी राजनेता है जिसके द्वारा जब राजनीति की शुरुआत की गई थी तब से लोग उसके साथ होने लगे थे जिसका सिलसिला आज तब तलक जारी है जब वो एक ओर जहां जनप्रतिनिधि हैं और अगला चुनाव होने में मात्र एक साल का वक्त बचा है,यानी यूं कहें तो वर्तमान वक्त चुनावी साल के रूप में गुज़र रहा है,हम बात यहां गढ़वा विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कर रहे हैं,वो चाहे गढ़वा या रांची आवास पर रहें या किसी कार्यक्रम में,क्षेत्र के वैसे लोग जो कल तलक किसी और पार्टी में थे अब वो उनके साथ होने उन तक पहुंचते हैं,हम आज की बात करें तो जब वो कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद क्षेत्र से देर शाम वापस अपने गढ़वा स्थित आवास पर पहुंचे तो एक तरफ़ जहां उनसे मिलने वाले वहां मौजूद थे तो वहीं दूसरी ओर कई दर्जन ऐसे लोग भी उनका बेसब्री से राह ताक रहे थे जो आज से उनका होने वाले थे यानी उनकी पार्टी में शामिल होने वाले थे,आवास पर पहुंचने के उपरांत जैसे ही मंत्री को उनके बावत जानकारी हुई उनके द्वारा तुरंत उनसे मुलाकात की गई और उनसे उनका हाल जानने के बाद उन्हें पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाला पट्टा पहनाते हुए झामुमो में शामिल कराया गया,साथ ही सभी लोगों को उनके द्वारा मिठाई भी खिलाई गई।

आपके मेहनत से बदल रहा है गढ़वा का स्वरूप : – उधर झामुमो में शामिल होने वाले पेशका गांव के लोगों ने बताया की वो कल तक भाजपा में थे जहां वो पूरी तरह सूखे हुए थे,यानी हर अधिकार से पूरी तरह महरूम थे,लेकिन आज से वो ठीक उसी तरह हरा होंगें जिस तरह विकास से कोसो दूर होते हुए गढ़वा पूरी तरह बंजर था,लेकिन अब मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अनथक मेहनत से विकसित हो कर हरा हो रहा है।

सबों के सहयोग से संभव हो रहा है : – मौक़े पर मंत्री ने कहा की उस मेहनत में आप सबों का सहयोग भी समाहित है,तभी मैं कुछ कर पा रहा हूं,बस ऐसे ही मुझे सभी के सहयोग और आशीर्वाद की ज़रूरत है ताकि गढ़वा को नए स्वरूप में गढ़ने का जो मेरा दिली लक्ष्य है उसे मैं ससमय हासिल कर सकूं।