गढ़वा के सुरक्षित गढ़देवी चौक पर हुई है डेढ़ करोड़ की लूट


आशुतोष रंजन
गढ़वा

क्या आम,क्या ख़ास के साथ साथ राजनीतिक गलियारे के लोगों की चिंता वाज़िब है क्योंकि घटना वैसी घटित हुई है,ऐसे तो जानकारी आपको है ही लेकिन एक बार फिर आपको वाक़िफ करा दूं की झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सबसे सुरक्षित माना जाने वाला गढ़देवी चौक पर अवस्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में लुटेरों द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ के गहने को जहां एक ओर लूट लिया गया वहीं दूसरी ओर गोली भी चलाई गई,उधर घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है तो इधर व्यवसाई के साथ साथ राजनीति से जुड़े लोग लुटेरों की गिरफ्तारी और लूटे गए गहनों की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

क्योंकि तीव्रता से बढ़ी है पुलिसिया रफ़्तार: – अब सरे शाम लूट हो गई तो पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़िमी है लेकिन सीधे रूप में यह मान लेना की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है ऐसा भी नहीं है क्योंकि सनद रहे कि इसी गढ़वा के कुशल पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में काम कर रही जिला की सशक्त पुलिस टीम हर मामले का सफ़ल अनुसंधान करते हुए सफ़लता हासिल कर रही है,छोटे से ले कर बड़े मामले का त्वरित खुलासा हो रहा है,तो भला इस मामले का खुलासा क्यों नहीं होगा,जब तक प्रेसवार्ता कर हम पत्रकारों को सारी जानकारी नहीं दी जाती है तब तलक हम लोग कुछ बताने की स्थिति में नहीं होते,लेकिन फिर भी सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है और जो नज़रों के सामने नुमाया हो रहा है उसके अनुसार इतना ज़रूर बता सकता हूं की इस मामले को ले कर पुलिस की तीव्रता बढ़ी है,पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा जहां एक ओर एक सशक्त एसआईटी का गठन कर अनुसंधान कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ख़ुद भी वो अनुसंधान का मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इस लिहाज़ से आप इस जानकारी से पूरी तरह वाकिफ हो जाइए की अब ज़्यादा देर नहीं है जब सारी जानकारी आपके सामने होगी।