टीम का लक्ष्य होगा जिले में अमन का माहौल स्थापित करना


आशुतोष रंजन
गढ़वा

नक्सल मुक्त बनाए जाने के बाद गढ़वा को अपराधियों से मुक्त बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत एसपी दीपक कुमार पांडेय द्वारा जिले के थानों में 55 पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गई,जहां उन्हें अपराध मुक्ति के लक्ष्य को साधने के उद्देश्य पर एक टीम वर्क के रूप में खरा उतरने की बात कही गई तो वहीं चौबीस घंटे के अंदर योगदान देने की भी बात कही गई।

इन पदाधिकारियों की हुई पोस्टिंग : – कृष्ण कुमार को बने भवनाथपुर थाना का थाना प्रभारी बनाया गया तो अविनाश राज डंडा थाना प्रभारी बनाए गए, असफाक आलम को बनाया गया रमना थाना का प्रभारी,गुलशन कुमार गौतम को बनाया गया कांडी थाना का प्रभारी,अनिल नायक को रंका का थाना प्रभारी बनाया गया,अनिमेष शान्तिकारी को बनाया गया खरौंधी थाना का प्रभारी,रौशन कुमार बने केतार थाना के प्रभारी,नीलेश कुमार को हरिहरपुर ओपी का प्रभारी बनाया गया,आकाश कुमार को मझिआंव थाना का प्रभारी बनाया गया,उपेंद्र कुमार धुरकी थाना के प्रभारी बनाए गए वहीं आदित्य कुमार नगर उंटारी थाना के प्रभारी बनाए गए,राहुल सिंह को बिसुनपुरा थाना का प्रभारी बनाया गया,अमित कुमार चिनियाँ थाना के प्रभारी बनाए गए,जनार्दन राम को डंडई थाना का बनाया गया प्रभारी,सुरेंद्र सिंह कुटिया को रमकंडा थाना का बनाया गया प्रभारी,अवधेश कुमार यादव को बरडीहा थाना का बनाया गया प्रभारी,अलीशा कुमारी गढ़वा महिला थाना की नई प्रभारी होंगी,तो रेणुका किशकू को नगर उंटारी महिला थाना का प्रभारी बनाया गया।