भाई हो तो भानु जैसा


आशुतोष रंजन
गढ़वा

यह सर्वविदित है की एक बेटी को ब्याहने के लिए पिता और बहन के भाई को कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है,वर तलाशने के साथ साथ बेटी को विदा करने तक पिता और भाई के रातों की नींद और दिन का सुकून ख़त्म हो जाता है,लेकिन एक भाई ऐसा भी है जिसके द्वारा पिछले कई सालों से गरीब असहाय और असमर्थ बेटियों के हाथ पीले किए जा रहे हैं,हम बात यहां भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भानु प्रताप शाही की कर रहे हैं जिनके द्वारा इस वर्ष भी एक दो और पांच दस नहीं बल्कि 51 बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है,कल आयोजित होने वाले विवाह समारोह के विषयक उनके विधायक प्रतिनिधि द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जानकारी देते हुए प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी और बबलू पटवा ने कहा की कल भले आयोजन होना है पर उसके निमित पिछले कई माह से विधायक सहित हम सभी कार्यकर्ता दिन रात अनथक मेहनत करते हुए आयोजन को सफ़ल बनाने में जुटे हुए हैं,बेटियों को तलाशने के साथ साथ विवाह आयोजन एवं सभी इक्यावन बेटियों को उपहार में देने के लिए सारे सामान को जुटाने की व्यवस्था में जुटे रहे,आज सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई,कल सुबह दस बजे से विवाह आयोजन की शुरुआत हो जाएगी,साथ ही कहा की संपन्न लोगों द्वारा जिस तरह अपने यहां के विवाह आयोजन में बारातियों के मनोरंजन वास्ते सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,तो इस आयोजन में आने वाले लोगों को ऐसा महसूस ना हो की हमलोग सक्षम नहीं हैं तभी तो कोई कार्यक्रम नहीं हो सका,इसलिए उनके मनोरंजन के लिए भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार खेसारी लाल यादव अपने टीम के साथ प्रस्तुति देंगे,साथ ही साथ दोनो प्रतिनिधियों ने सभी से अपील करते हुए कहा की आप सभी सामूहिक विवाह आयोजन में भवनाथपुर पहुंचें और जहां एक ओर बेटियों के विवाह का गवाह बनें साथ ही उन्हें आशीर्वाद दें।