थाना प्रभारी के लिए चुनौती है अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरना


आशुतोष रंजन
गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिला को भले नक्सलियों से मुक्त करा लिया गया है,और साथ ही जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एसपी दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम जुटी हुई है,लेकिन इस जिले का एक थाना क्षेत्र ऐसा भी है जहां पुलिसिया व्यवस्था चुनौती ही बनी रहती है,हम बात कांडी की कर रहे हैं,जहां कालांतर को छोड़ दें तो वर्तमान गुजरते वक्त में आपराधिक घटनाओं में भले कमी आई है पर चोरों के हौसले बुलंद है,तभी तो हाल में कई चोरी की घटनाएं दर्ज़ हुई हैं।

क्या गिरफ्त में आ पाएंगे कांडी के चोर : – ताज़ा घटना के बावत बताएं की चोरों द्वारा पहाड़ी क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए कई दशकों से वरदान साबित हो रहे गरदाहा हाई स्कूल में लगातार तीसरे प्रयास में चोर चोरी करने में सफल हो गए इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है प्राचार्य सूर्यदीप पाल ने बताया कि 24 से 26 तक की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर देखा गया की शिक्षक सदन का ताला टूटा हुआ है और उसमें से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने वाला टैब व मंत्रा, फूटबाल 4, वॉलीबॉल 4, बैडमिंटन 4 सेट, नेट 2सेट, क्रिकेट बैट बॉल 4 सेट, विकेट 2 सेट, कैरम बोर्ड 2 सेट व चेस 5 सेट चोरी किया गया है,वहीं हाजिरी रजिस्टर में लाल कलम से निशान लगाया गया है,एक कमरे की खिड़की भी तोड़ दी गई है,इससे पहले 17 फरवरी की रात में स्कूल की चारदीवारी तोड़कर रनिंग वाटर के पाइप लाइन को बर्बाद कर दिया गया था,इससे संबंधित आवेदन 18 फरवरी को दिया गया था।

चुनौती है अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरना : – मैं जब भी गढ़वा पुलिस की बात करता हूं तो एक बात ज़रूर बोलता या लिखता हूं की वर्तमान समय में कुशल एसपी के नेतृत्व में एक सशक्त पुलिस टीम जिले में काम कर रही है,लेकिन हाल में भी जिले के सभी थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है,पर इसे सुखद संयोग ही कहेंगे की पूर्व के भी प्रभारी नवजवान थे तो अभी जिन अधिकारियों को एसपी द्वारा थाना का कमान सौंपा गया है वो भी सभी युवा हैं,यानी एक बार फ़िर से युवा टीम हो गई है,लेकिन हां चुनौती भी है,जिस तरह जिले को अपराध मुक्त बनाने के लक्ष्य को दिल में पेवस्त किए हुए एसपी कार्य कर रहे हैं,उसके अनुसार उन्हें नई टीम से भी अपेक्षा रहेगी की वो उस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में क़दम के हमकदम बन कार्य करें,बस इसीलिए हमने लिखा की अपराध मुक्ति के लक्ष्य को साधने के लिए इस युवा टीम को चुनौती को स्वीकारते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र में अमन का माहौल स्थापित करना होगा।