गढ़वा पुलिस ने हासिल की बड़ी सफ़लता,8 हथियार के साथ 3 हुए गिरफ़्तार


आशुतोष रंजन
गढ़वा

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न हो इस निमित तो सिविल प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी जुटी हुई है लेकिन अमन के माहौल में चुनाव को आगाज़ से अंज़ाम तक पहुंचा देने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी पुलिस की होती है तभी तो पूर्व से जिला को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में अनवरत प्रयासरत एसपी दीपक पांडेय द्वारा इस चुनाव को भी सफ़ल बनाने को ले कर अपनी टीम के साथ अनथक कोशिश की जा रही है,उसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफ़लता हाथ आई,कैसी है वो सफ़लता आइए आपको इस ख़ास ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

चुनाव में होना था इस अवैध हथियार का इस्तेमाल : – कभी बैठक में अधिकारियों को निर्देश देना तो कभी बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण तो कभी सुदूरवर्ती जंगली इलाक़े में अवस्थित उस भवन का जायज़ा लेना जिसे मतदान केंद्र बनाया जाना है,यूं कहें की इस तरह जिला की सशक्त पुलिस टीम के साथ एसपी दीपक पांडेय चुनाव को निर्विघ्न समापन के लिए जुटे हुए हैं,इसी क्रम में उन्हें सूचना मिलती है की हूर गांव निवासी शुभम पासवान अपने घर में कई हथियार रखा हुआ है,सूचना के आलोक में उनके द्वारा शहर थाना प्रभारी के के साहू को जांचोपरांत तत्क्षण कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया,इधर निर्देश पाते ही प्रभारी पुलिस बल के साथ शुभम पासवान के घर पहुंचे जहां सूचना को सही पाया गया क्योंकि उसके बेड के नीचे एक बोड़ा में रखा हुआ कई हथियार बरामद किया गया,जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया की उक्त सभी हथियार सत्येंद्र चौबे का है जिनके यहां मैं काम किया करता हूं,उसने बताया की इन हथियारों की खरीदी सत्येंद्र चौबे द्वारा नवादा गांव निवासी पप्पू चौधरी से की गई थी,साथ ही बताया की इस हथियार से एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग भी की गई थी,साथ ही शुभम द्वारा बताया गया की हाल ही में जब पप्पू चौधरी की गिरफ़्तारी के वावत जानकारी मिली तो सत्येंद्र चौबे द्वारा छुपाने वास्ते सभी हथियार मुझे और राकेश को दे दी गई थी,उधर शुभम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पप्पू चौधरी और राकेश को भी गिरफ़्तार कर लिया गया।

लक्ष्य हासिल करने में जुटी है पुलिस टीम : – वर्तमान गुजरते वक्त में भले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई हुई हो पर यहां बता दें की अपने पदस्थापना के बाद से ही एसपी दीपक पांडेय जिले की पुलिस टीम के साथ संपूर्ण गढ़वा को अपराध और नशा से मुक्त कराने में जुटे हुए हैं,जब भी कोई सफ़लता हासिल होती है और उसके बावत जब भी प्रेस को जानकारी दी जाती है तो उस दरम्यान सारी जानकारी से अवगत कराने के बाद उनके द्वारा एक बात ज़रूर कही जाती है की जो गढ़वा कालांतर में अपराध से आक्रांत था उस गढ़वा को अमन वाला जिला स्थापित करने के लिए ही वो और उनकी टीम सदैव प्रयासरत है,जिस दिशा में जहां एक ओर अनवरत कार्य हो रहा है वहीं दूसरी ओर सफ़लता भी हासिल हो रही है,साथ ही उनका कहना होता है की पुलिस तो जुटी ही हुई है लेकिन इसमें आवाम का सहयोग भी अपेक्षित है,जहां भी आप सभी को कोई भी जानकारी मिले तो उससे पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उस निमित त्वरित कार्रवाई हो सके,साथ ही इस सफलता के विषयक एसपी ने कहा की इस हथियार को अगर समय रहते बरामद नहीं कर लिया जाता तो इसका उपयोग लोकसभा चुनाव में लोगों को डराने धमकाने के लिए होना था,कहा की इसी तरह पुलिस अनवरत कार्रवाई करती रहेगी ताकि चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके।