लोकसभा चुनाव को ले कर ऐसे रेस है पुलिस


आशुतोष रंजन
गढ़वा

अपराध और नशा कारोबार पर रोकथाम के लिए अनवरत तीव्रता से प्रयासरत झारखंड की गढ़वा पुलिस इधर लोकसभा चुनाव को ले कर कुछ ज्यादा ही रेस हुई है तभी तो सफ़लता की कड़ी में आज एक और अध्याय तब जुड़ गया जब की गई छापेमारी में जहां एक ओर नशे की खेप बरामद हुई वहीं कारोबारी गिरफ्त में भी आया,कहां हासिल हुई है सफ़लता आइए आपको बताते हैं।

गढ़वा पुलिस ने हासिल की बड़ी सफ़लता: – जिला के पुलिस कप्तान दीपक पांडेय को सूचना मिलती है की कांडी थाना क्षेत्र सोनतटीय गांव सुंडीपूर गांव में एक व्यक्ति द्वारा गांजा नशा का अवैध कारोबार तो किया ही जाता है लेकिन इधर उसके पास एक बड़ी खेप है जिसे वो बिक्री करने के फ़िराक में है,सूचना के आलोक में एसडीपीओ नीरज कुमार को कार्रवाई के निमित निर्देश दिया जाता है,और जब पुलिस उसके घर पहुंचती है तो सूचना सही प्रतीत होती है और वहां से लगभग ढाई किलो गांजा बरामद किया जाता है वहीं अवैध रूप से नशा का कारोबार करने के मामले में कामेश्वर नामक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जाता है,इधर गिरफ्त में आने के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नशा कारोबार के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।